रीवा के सीएमएचओ कुर्सी पर मचे घमासान पर लगा अल्प विराम, डॉक्टर केएल नामदेव को बनाया गया रीवा सीएमएचओ

रीवा के सीएमएचओ कुर्सी पर मचे घमासान पर लगा अल्प विराम, डॉक्टर के एल नामदेव को बनाया गया रीवा सीएमएचओ

रीवा: लंबे समय से रीवा सीएमएचओ की कुर्सी को लेकर मचे घमासान पर अल्प विराम लग गया है।

see also: आज ग्वालियर में आशीर्वाद यात्रा…गोवा के CM और BJP महासचिव विजयवर्गीय शामिल होंगे,

लोक स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल द्वारा सीनियरटी के आधार पर डॉक्टर केएल नामदेव को रीवा सीएमएचओ बनाया है। आपको बता दें कि केएल नामदेव की सीएमएचओ पद पर पोस्टिंग होने के बाद एक बार फिर से डॉक्टर बी एल मिश्रा को सीएमएचओ पद से हटना पड़ रहा है।

इसे भी पढ़िए: सतना: जिला अस्पताल में आशाओं का आतंक, मरीज को प्राइवेट अस्पताल लें जाने को लेकर दो आशा कार्यकर्ताओं के बीच हुई जमकर मारपीट

गौरतलब है कि डॉक्टर बी एल मिश्रा के ऊपर सीधी जिले में पदस्थापना के दौरान चश्मा घोटाला सहित कई भ्रष्टाचार के आरोप पूर्व में लगे थे। इस घटना को लेकर भी विभागीय जांच चल रही है। इन्हें पुन: रीवा सीएमएओ की कुर्सी से हाथ धोना पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *