BREAKING: MP में कांग्रेस के 88 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी, सेमरिया से पूर्व विधायक अभय मिश्रा देवतालाब से पद्मेश गौतम, रीवा से राजेंद्र शर्मा, सिरमौर से राम गरीब वनवासी !

REWA BREAKING: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी सेमरिया से पूर्व विधायक अभय मिश्रा को बनाया गया प्रत्याशी, देवतालाब से चाचा भतीजे के बीच होगी लड़ाई पद्मेश गौतम को कांग्रेस ने दिया टिकट, तो रीवा से राजेंद्र शर्मा एक बार फिर होंगे राजेंद्र शुक्ल के सामने ,सिरमौर से राम गरीब वनवासी पर कांग्रेस ने लगाया दांव, देखिए पूरी लिस्ट !

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 88 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी। इसमें पहली लिस्ट में जारी 144 सीटों में से 3 सीटों पर प्रत्याशी बदले हैं। ये सीटें दतिया, पिछोर और गोटेगांव है। भाजपा से कांग्रेस में आए दीपक जोशी को खातेगांव से टिकट दिया गया है। कांग्रेस अब तक 230 सीटों में से 229 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। बैतूल जिले की आमला सीट अभी होल्ड पर है।

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट की खास बातें..

कांग्रेस अब तक 229 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। इससे पहले 15 अक्टूबर को कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। इसमें 96 विधायकों में से 69 को फिर से मौका दिया गया। दूसरी सूची में 88 नामों का ऐलान किया गया है। इनमें से 3 सीटों पर प्रत्याशी बदले हैं।

  • भोपाल उत्तर से कांग्रेस विधायक आरिफ अकील की जगह उनके बेटे आतिफ अकील को टिकट दिया गया है।
  • भोपाल दक्षिण पश्चिम से पीसी शर्मा, गोविंदपुरा से रविंद्र साहू और हुजूर से नरेश ज्ञानचंदानी को प्रत्याशी बनाया गया है।
  • इंदौर-3 से दीपक पिंटू जोशी, इंदौर-5 से सत्यनारायण पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है।
  • पहली लिस्ट में जारी 144 सीटों में से तीन सीट दतिया, गोटेगांव और पिछोर से प्रत्याशी बदले।
  • दतिया से अवधेश नायक की जगह राजेंद्र भारती, गोटेगांव से शेखर चौधरी की जगह एनपी प्रजापति और पिछोर से शैलेंद्र सिंह की जगह अरविंद सिंह लोधी को टिकट।
  • 4 विधायकों के टिकट कटे – सुमावली से अजब सिंह कुशवाह, मुरैना के राकेश मावई, गोहद के मेवाराम जाटव और सेंधवा से ग्यारसी लाल रावत।
  • कांग्रेस ने बैतूल जिले की आमला सीट को होल्ड पर रखा है।
  • दूसरी लिस्ट में 11 महिलाओं को टिकट दिया गया है।
  • सागर जिले की चार सीटों पर महिला प्रत्याशी उतारे। बीना से निर्मला सप्रे, खुरई से रक्षा राजपूत, रहली से ज्योति पटेल और सागर से निधि जैन को टिकट मिला है।
  • रीवा जिले की सेमरिया सीट से अभय मिश्रा को टिकट मिला है। इन्होंने बुधवार को बीजेपी से इस्तीफा दिया था।
  • बुरहानपुर से निर्दलीय सुरेंद्र सिंह शेरा को टिकट दिया गया है।
  • मंडला जिले के निवास से मौजूदा विधायक डॉ अशोक मर्सकोले को मंडला से टिकट।
  • निवास से चैन सिंह बरकडे को उम्मीदवार बनाया। यहां बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को उतारा है।
  • निवाड़ी सीट पर जिला पंचायत अध्यक्ष सरोज राय के बेटे अमित राय को उम्मीदवार बनाया है।
  • भोपाल उत्तर सीट से वर्तमान विधायक आरिफ अकील की जगह उनके बेटे आतिफ अकील को प्रत्याशी बनाया गया है।
  • भोपाल दक्षिण पश्चिम से वर्तमान विधायक पीसी शर्मा पर फिर दांव लगाया है।
  • गोविंदपुरा से रविंद्र साहू और हुजूर से पिछला चुनाव हारे नरेश ज्ञानचंदानी को उम्मीदवार बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *