MP में सड़क हादसे का कहर: क्रेटा कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौके पर मौत

मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों में असमय लोगों की मौतें भी हो रही है। ताजा मामला राजधानी भोपाल का है जहां सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया।

दरअसल हादसा भोपाल हाइवे पर भैंसाखेड़ी के पास खजूरी थाना क्षेत्र का है, जहां तेज रफ्तार एक क्रेटा कार पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार 4 में से 3 लोगों की की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। चौथा गंभीर रूप से घायल और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। एक व्यक्ति का शव कार में फंस गया था जिसे बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

वहीं दो लोग हादसे के बाद सड़क पर फेंका गए थे। मृतकों की शिनाख्ती नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस दौरान एंबुलेंस चालक की असंवेदनशीलता भी सामने आई है। एंबुलेंस चालक घायलों और मृतकों के अस्पताल ले जाने में देरी कर दी। मौके पर पहुंचकर भी बहुत देर तक खड़ा रहा। लोगों के आग्रह के बाद अस्पताल पहुंचाया। लोगों ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। वायरल वीडियो में एंबुलेंस चालक बहुत देर तक मूक दर्शक बना और शवों को ले जाने से इंकार करता दिख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *