अरुण नगर रीवा में सूने घर में फिर हुई चोरी, अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच
रीवा: चोरियां थमने का नाम नहीं ले रही है एक ही इलाके में कुछ ही दिनों के भीतर कई चोरियों की वारदातें हो जा रही हैं।
ताजा मामला अरुण नगर अल्प आय वर्ग समिति विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत है जहां स्थानीय निवासी पुष्प प्रभा शुक्ला के सूने घर में अज्ञात चोरों ने चोरी कर लाखों का सामान पार कर दिया।
आपको बता दें पीड़िता ने बताया कि 18 की शाम को वह मायके गई थी जब 20 सितंबर को वापस आई तो मेंन गेट का लॉक लगा था लेकिन अंदर के सारे ताले टूटे पड़े थे। सामान अस्त-व्यस्त थे। पहले तो घर की ऐसी स्थिति देखकर उनके होश उड़ गए। किसी तरह से होश संभाला और विश्वविद्यालय थाना को सूचना दी। पुलिस पहुंची मौका मुआयना किया। मामला पंजीबद्ध कर जांच की कार्यवाही शुरू की है परंतु अभी तक कोई भी सार्थक परिणाम नहीं निकल सका है।
पीड़िता ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगायी है।