विश्व बालिका दिवस के अवसर पर सुजीत द्विवेदी ने निर्धन बेटी का किया सम्मान
रीवा: आज विश्व बालिका दिवस है। इस अवसर पर शहीद भगत सिंह सेवा समिति के अध्यक्ष सुजीत द्विवेदी ने कमिश्नर कार्यालय के सामने बरसों से झोपड़ी बनाकर रहने वाली सुनीता बक्सरिया के चरण धोकर आरती उतारी और सूट, साड़ी, फल, अनाज, बर्तन और दक्षिणा देकर सुनीता बक्सरिया का सम्मान किया।
इस अवसर पर सुजीत द्विवेदी ने कहा कि जिन बेटियों ने जीवन में संघर्ष करके अपना मुकाम हासिल किया है उनका सम्मान तो सारी दुनिया करती है। मगर जिन बेटियों के साथ प्रकृति और समाज दोनों ने ही उपेक्षा की हो ऐसी बेटियों का भी सम्मान होना चाहिए।
आगे सामजसेवी सुजीत ने कहा कि सुनीता बक्सरिया बरसों से भीख मांग कर अपना जीवन यापन कर रही है। आखिर वह भी समाज का एक अंग है। उनको भी सम्मान का बराबर हक है।
आज के सम्मान कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह सेवा समिति के अध्यक्ष सुजीत द्विवेदी प्रणव शुक्ला कष्टहरनाथ भारत सरकार शेषमणि आदि लोग उपस्थित रहे।