अज्ञात कारणों के चलते युवक ने उठाया आत्मघाती कदम, मामला दर्ज
रीवा: अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटेही में एक युवक ने आत्मघाती कदम उठाया है।
बताया जा रहा है कि वह किराए के मकान में रह रहा था, जो मझीयार का रहने वाला है। युवक अंकित गुप्ता किन कारणों के चलते आत्म घाती कदम उठाया। इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। घटना की जानकारी के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
आनंन फानन में परिजन पहुंचे और पुलिस को सूचना दी है। पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतार कर अस्पताल में रखवाया है। जहां पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
फिलहाल पुलिस युवक के द्वारा उठाए गए आत्मघाती कदम के कारणों की जांच शुरू कर दी है।