अंतरंगी क्वीन उर्फी जावेद की अब तक की सबसे बोल्ड तस्वीरें, देखें सिर्फ अकेले में
इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद हर बार कुछ ऐसा करती हैं जिस वजह से चारों तरफ तहलका मच जाता हैं. उर्फी हर बार कुछ ऐसा करती हैं कि फैंस के पैरों तले जमीन खिसक जाती है.
बात चाहे जो भी हो मगर उर्फी का एक पोस्ट ही इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा देता हैं.
उर्फी जावेद अपनी अतरंगी फैशन की वजह से जानी जाती है. जिसकी वजह से वो अक्सर ट्रोल भी होती रहती हैं लेकिन उर्फी को इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता.
see video: रीवा- संजय गांधी अस्पताल के सामने से हटाया गया आक्रमण; अस्पताल गेट में संचालित थे ठेले
छोटे कपड़ों की वजह से उन्हें कभी रेस्टोरेंट में एंट्री नहीं मिलती तो कभी मंदिर में, इन सब के बावजूद उर्फी वहीं पहनती है जो उनका दिल करता हैं .
उर्फी के कपड़ो का लोग मजाक तो उड़ाते हैं मगर साथ ही साथ उनके फोटोज और वीडियो का बेसब्री से इंतजार भी करते हैं.
उर्फी को जितना लोग ट्रोल करते है उतना छोटी ही उनके कपड़ों का साइज होता जाता है. उन्हें लोगों के विचारो से कोई फर्क नहीं पड़ता.
इसे भी पढ़िए: Easy ways to remove stains from white shoes, they will look like new
एक्ट्रेस जैसे ही अपने सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज डालती है वो धड़ल्ले से वायरल हो जाती है.
दिलचस्प बात ये है कि उर्फी अक्सर अपने फोटोज के जरिए कहने की कोशिश करती हैं कि बदन ढ़कने के लिए सिर्फ कपड़ो की जरुरत नहीं होती.
उर्फी कभी अपने बदन को ढ़कने के लिए बालों का इस्तमाल करती है तो कभी फल तो कभी फूल. ऐसे अतरंगी आइडिया सिर्फ अतरंगी क्वीन उर्फी जावेद को ही आ सकते हैं.