भोपाल में 1.30 करोड़ रु. की शराब पर चला रोलर:6562 पेटियों में भरी शराब को किया नष्ट; अफसरों ने कराई वीडियोग्राफी
भोपाल में रविवार को आबकारी विभाग ने 1 करोड़ 30 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब नष्ट की। रोलर चलाकर शराब नष्ट की गई। इस दौरान अफसरों ने वीडियोग्राफी भी कराई।
गांधीनगर स्थित आबकारी गोदाम पर ब्रांडेड विदेशी बीयर की पेटियों को नष्ट किया गया। कुछ 6562 पेटियों पर रोलर चलाया गया। सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचूरा की मौजूदगी में पूरी कार्रवाई की गई। यह शराब छह महीने से अधिक पुरानी थी। करीब दो घंटे में शराब नष्ट हो पाई। कार्रवाई के दौरान प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी नवीनचंद्र पांडेय, सहायक आबकारी अधिकारी एचएस गोयल समेत टीम मौजूद थी।