भोपाल मेट्रो की पहली झलक, VIDEO:सुभाष नगर डिपो में हुए अनलोड, गणेश उत्सव के दौरान ट्रायल रन की संभावना
गणेश चतुर्थी से एक दिन पहले भोपाल मेट्रो की पहली झलक सामने आ गई। अब ट्रायल रन कब होगा, इसका इंतजार है। संभवत: दस दिवसीय गणेश उत्सव के दौरान ट्रायल रन हो जाए। सोमवार सुबह तीन कोच को अनलोड करने से पहले डायरेक्टर शोभित टंडन ने इनकी पूजा-अर्चना की। यहां मौजूद कर्मचारियों ने ताली बजाकर कोच को ट्राले से उतारने का काम शुरू किया। इसके बाद दो बड़ी क्रेन के सहारे एक-एक कोच को डिपो में ट्रालों से उतारा गया।
गुजरात के सांवली, बड़ोदरा से करीब 850Km की दूरी तय करके मेट्रो के 3 कोच रविवार देर रात भोपाल आ गए थे। 74 पहियों (ट्राले में 64 और इंजन 10 पहिए हैं।) के ट्रॉले से कोच शहरी हिस्सों से होते हुए सुभाष नगर डिपो लाए गए। टेस्टिंग के बाद ट्रायल की डेट तय होगी। 22 से 25 सितंबर के बीच ट्रायल किया जा सकता है।