रीवा में राष्ट्रीय मेरिट कमींस छात्रवृत्ति परीक्षा आयोजित की जा रही है, आठवीं के छात्र होंगे लाभान्वित
रीवा: आज राष्ट्रीय मेरिट कमींस छात्रवृत्ति परीक्षा आयोजित की जा रही है।
परीक्षा प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत कक्षा 8वीं के छात्र परीक्षा दे रहे हैं, जिन बच्चों के 60 प्रतिशत से अधिक अंक आएंगे, उन बच्चों को अगले 4 वर्ष तक 1000 रुपए प्रतिमाह की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। साथ ही बताया गया कि जिन बच्चो के 9वीं में 60 % से कम अंक रहेंगे या पूरक आते है तो यह छात्रवृत्ति रोक दी जाएगी।
साथ ही उन्होंने बताया कि पूरे जिले में इस परीक्षा में 8289 छात्र शामिल है, जिसमें शहर में तीन केंद्र मार्तंड क्रमांक 1,2, एवम 3 में बनाए गए हैं, जिसमें 1588 छात्र शामिल है।