प्राण जाए पर वचन न जाए: सुरजेवाला बोले_कांग्रेस का हर शब्द, कमलनाथ की हर बात पत्थर की लकीर, बीजेपी ने किया पलटवार
मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का वचन पत्र पत्थर की लकीर है। कांग्रेस का हर शब्द, हर बात पत्थर की लकीर की तरह है। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है। बीजेपी ने कहा कि सुरजेवाला जुबानी जमा खर्च कर रहे हैं।
इसे भी पढ़िए: शिवराज सरकार प्रदेश पर बढ़ा रही है कर्ज का बोझ, आज लिया जाएगा एक हजार करोड़ का नया कर्ज
दिल्ली में रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस की ओर से दिया गया हर शब्द, पीसीसी चीफ कमलनाथ की ओर से की गई हर बात पत्थर की लकीर है। हमारा वचन पत्र पत्थर की लकीर की तरह है। उन्होंने कहा कि रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाए।
जुबानी जमा खर्च कर रहे सुरजेवाला: बीजेपी
सुरजेवाला के बयान पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि सुरजेवाला वही हैं जो जनता को राक्षस कह रहे थे, जनता को श्राप दे रहे थे। पिछला वचन पत्र उठाकर देख लें, किसान कर्जमाफी, बेरोजगारी भत्ता जैसा एक भी वचन पूरा नहीं किया। रणदीप सुरजेवाला जुबानी जमा खर्च कर रहे हैं।
इसे भी पढ़िए: दो भाईयों ने अपनी ही सगी बहन को बनाया था हवस का शिकार, अब जाकर मिली उम्रकैद की सजा