विधायक केपी त्रिपाठी ने बीमार व्यक्ति को दुतकारा, ट्यूमर पीड़ित के कागज मुँह पर फेंका, मदद से किया इंकार

  • विधायक केपी त्रिपाठी ने बीमार व्यक्ति को दुतकारा
  • ट्यूमर पीड़ित के कागज मुँह पर फेंका, मदद से किया इंकार
  • कलेक्टर कार्यालय पहुंचे पीड़ित को मिला सहारा

रीवा: जिले के सेमरिया विधानसभा के चर्चित विधायक केपी त्रिपाठी की असंवेदनशीलता एक बार फिर सामने आई है। दरअसल फर्जी भुगतान फर्जी लोगों की मदद, फर्जी श्वेक्षा अनुदान के साथ-साथ बिना निर्माण कार्य कराए ही अपने चाहतों के खातों में भुगतान के लिए चर्चित विधायक केपी त्रिपाठी ने ब्रेन ट्युमेर से पीड़ित मरीज के साथ अभद्रता की है। पीड़ित ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मदद की गुहार लगाई, पीड़ित ने बताया कि वह सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के दड़ा का रहने वाला है। प्रमोद पाटकर ने बताया कि उसके भाई को ब्रेन ट्यूमर है जिसका उपचार वह कराना चाहता है लेकिन कोई मदद नहीं मिल रही, कलेक्टर से मिलने के बाद कलेक्टर प्रतिभा पाल ने अपर कलेक्टर से सहयोग करने की बात कही है।

पीड़ित ने बताया कि वह सेमरिया विधायक के पी त्रिपाठी के पास पहुंचा तो उसके कागज फेंकते हुए उन्होंने कहा कि उनसे कोई मदद नहीं हो पाएगी। पीड़ित ने कहा कि जब जनता वोट दती है तो इस आशा के साथ देती है कि सुख दुख में जनप्र्तिनिधि शामिल होंगे लेकिन विपत्ति के समय विधायक केपी उसकी मदद करने की वजह उसे दुत्कार दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *