विधानसभा अध्यक्ष ने आमजनों से की भेंट, लोगों से किया संवाद
रीवा:.विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने अपने विधानसभा क्षेत्र देवतालाब के विभिन्न ग्रामों में आमजनों से भेंट की। गौतम ने करहिया में रामसेवक पटेल एवं कुलबहेरिया में राजेश सिंह के निवास में सौजन्य भेंट की। उन्होंने कांटी सीएफटी भवन में लोगों से संवाद किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने आमजनों से भेंट के दौरान उनकी समस्यायें सुनी तथा अधिकारियों को समाधानकारक निराकरण करने के निर्देश दिये। लोगों से संवाद करते हुए गौतम ने कहा कि देवतालाब विधानसभा के सर्वांगीण विकास के लिए हर कार्य किये जा रहे हैं। सड़क, पुल-पुलियों के निर्माण के साथ विभिन्न विभागीय भवनों का निर्माण कराया जा रहा है।
शिक्षा के क्षेत्र में सीएम राइज स्कूल से लेकर महाविद्यालय की स्थापना व उसमें पीजी कक्षाओं के संचालन के कार्य हुए हैं। विधानसभा क्षेत्र में हितग्राहीमूलक योजनाओं का तत्परता से क्रियान्वयन किया जा रहा है ताकि पात्र व्यक्तियों को इनका लाभ मिले।
भ्रमण के दौरान सुरेन्द्र सिंह चंदेल, अखिलेश सिंह, मन्नू गुप्ता, जनसंपर्क सहायक विधानसभा पुष्पेन्द्र गौतम सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।