विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने अपने अगले चुनाव को लेकर कही बड़ी बात, शिवराजपुर में 145 लाख से अधिक के तीन निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन

  • विधानसभा अध्यक्ष ने शिवराजपुर में 145 लाख से अधिक के तीन निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन
  • जनता का आशीर्वाद मिलता रहा तो क्षेत्र में विकास की गंगा बहती रहेगी: विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम

रीवा: विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने शिवराजपुर में एक करोड़ 45 लाख 16 हजार रुपए के तीन निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया। इसमें प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत इंफ्रास्ट्रक्चर योजना के तहत पचास लाख रुपए की लागत से बन रहे ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट नईगढ़ी तथा 95 लाख 16 हजार रुपए की लागत के नोढिया एवं शिवराजपुर में बन रहे आयुर्वेदिक औषधालय भवन का शिलान्यास किया। इनका निर्माण मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड द्वारा किया जा रहा है।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गई है। चारों ओर विकास के कार्य हो रहे हैं। पुल पुलिया सड़क भवन स्टेडियम सब की सौगात दी गई है ।अभी भी कई बड़े निर्माण कार्य जारी हैं। आम जनता का आशीर्वाद मिला तो क्षेत्र में विकास की गंगा बहती रहेगी। मैं 43 सालों से चुनाव लड़ रहा हूं। मैं विधायक से विधानसभा अध्यक्ष तक के पद पर पहुंचकर अपनी राजनीतिक पारी खेल चुका हूं। लेकिन क्षेत्र के विकास की ललक अभी भी मेरे मन में है। आम जनता क्षेत्र के विकास के लिए हमें आशीर्वाद दें।

Read more: रमेश बिधूड़ी ने संसद में दानिश अली के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल पर पहली बार दी प्रतिक्रिया

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की एक करोड़ 37 लाख बहनों को लाडली बहना योजना से हर महीने एक हजार रुपए की राशि दे रहे हैं। किसानों को सिंचाई के लिए नहरे मिली है। एशिया की सबसे चौड़ी टनल और कई हाईवे क्षेत्र में बने हैं। हमारे सोलर पावर प्लांट से दिल्ली की मेट्रो चलती है। हर घर में नल से मीठा पानी पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन से कई हजार करोड़ के कार्य कराए जा रहे हैं। शिक्षा स्वास्थ्य स्वरोजगार हर क्षेत्र में रीवा ही नहीं पूरे प्रदेश में अभूतपूर्व विकास हुआ है। इसी विकास को आगे बढ़ाने के लिए आप सब के आशीर्वाद की आवश्यकता है।

see also: रीवा-नगर निगम की बिना अनुमति के ईको पार्क का शुभारम्भ किया जाना न्यायोचित नही…शिव सिंह

समारोह में कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड अनुज प्रताप सिंह तथा जिला आयुष अधिकारी डॉ शारदा मिश्रा ने विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत किया। समारोह में देवेंद्र शुक्ला, विजय गुप्ता, बबलू उरमलिया, जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष राहुल गौतम, दिलीप सिंह, गोविंद प्रसाद, सरपंच शिवराजपुर अखिलेश्वर उरमलिया, उपायुक्त हाउसिंग बोर्ड प्रबोध परस्ते, विधानसभा के जनसंपर्क सहायक पुष्पेन्द्र गौतम तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *