कॉफी और ओट्स से तैयार यह होममेड स्क्रब हफ्ते में 2 बार लगाएं, कुछ ही दिनों में आ जाएगा नेचुरल ग्लो
Coffee scrub for face homemade : चेहरे पर चाहते नेचुरल ग्लो तो घर पर ही तैयार कीजिए कॉफी और ओट्स से तैयार स्क्रब. चलिए बताते हैं कैसे घर पर बनाएं.
Scrub for glowing face: फेस वॉश, फेस पैक, फेस क्रीम, जैसे कई प्रोडक्ट्स हैं जिनसे चेहरे पर चमक (Face Glow) आती हैं. लेकिन ये चमक कुछ ही दिनों में ढल जाती है. चमकते चेहरे के लिए स्क्रब (Scrub) का इस्तेमाल सबसे बेहतर होता है. स्क्रब लगाने से गंदगी साफ होती है और पुराने-बेजान सेल्स हट जाते हैं. इससे स्कीन को एक फ्रेशनेस मिलती हैं और नेचुरल चमक (Natural Glow) आती है. साथ ही इससे चेहरा नर्म और मुलायम बना रहता है. वैसे तो बाजार में फ्लेवर के हिसाब से स्क्रब आते हैं, लेकिन स्कीन टू स्कीन ये कई बार सूट करते है या कई बार सूट नहीं करते हैं. ऐसे में आप बड़ी आसानी से घर पर ही स्क्रब बना सकते हैं.
ऐसे बनाएं होम मेड स्क्रब (Make Home Made Scrub like this)
सबसे पहले एक कटोरी में स्क्रब का बेस तैयार करें. इसके लिए कॉफी (Coffee), चीनी (Sugar) और ओट्स (Oats) या नमक को थोड़े पानी में अच्छी तरह मिला लें. ध्यान रखें कि चीनी के दाने महीन हो और ज्यादा मोटा ना हो.
अब इस बेस में अंदाज से तेल मिलाएं. नारियल का तेल (Coconut Oil) सबसे बेस्ट रहेगा. तेल से त्वचा नर्म और मखमली रहती हैं.
इस मिक्स में 2 से 3 बूंद एसेंशियल ऑयल (Essential Oil) डालें. इससे एक सौंधी खुशबू भी आएगी और ये आपकी त्वचा को रिलैक्स भी करेगी. आप अपनी इक्षा अनुसार किसी भी फूल का एसेंशियल ऑयल मिला सकते हैं.
इन सभी को अच्छी तरह मिलाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें. नहाते समय इस स्क्रब को चेहरे पर अच्छी तरह मिलाकर धो लें.
नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखने लगेगा.
स्क्रब के इस्तेमाल में ध्यान देने वाली बातें (Keep these things in mind while using Scrub)
चेहरे पर स्क्रब यूज करते समय खास ध्यान रखें कि आप इसे ज्यादा ना रगड़ें. स्क्रब काफी खुरदुरा होता है, ऐसे में अधिक रगड़ने से आपका चेहरा छिल सकता है.
बेहतर रिजल्ट पाने के लिए हफ्ते में एक बार स्क्रब जरूर करें. इससे चेहरे के डेड सेल्स (Dead Cells) हट जाएंगे.
जब कभी आप घर पर स्क्रब बनाएं तो उसे थोड़ी देर के लिए ठंडी जगह रखकर छोड़ दें जिससे उसका तापमान मेनटेन हो जाएं