विराट कोहली को बांग्लादेश के खिलाफ दिया गया आराम तो करने लगे ये काम, मैदान पर की जमकर कॉमेडी

विराट कोहली को बांग्लादेश के खिलाफ दिया गया आराम तो करने लगे ये काम, मैदान पर की जमकर कॉमेडी

आपको लगता है कि विराट कोहली सिर्फ रनों की बरसात करना और शतक ठोकना जानते हैं तो आप गलत हैं. विराट कोहली गजब की कॉमेडी भी कर लेते हैं और इसका सबूत उन्होंने एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में दिया.

विराट कोहली को बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने आराम दिया. लेकिन मैच के दौरान ये खिलाड़ी आराम करने की बजाए एक अलग ही भूमिका निभाता नजर आया. विराट कोहली ने अपने जूनियर खिलाड़ियों को पानी पिलाया. वो टीम के लिए ड्रिंक्स लेकर मैदान पर गए. हालांकि इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसे एक्शन किए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बांग्लादेश की पारी का 10वां ओवर खत्म होने के बाद ड्रिंक्स ब्रेक हुआ जिसमें विराट कोहली टीम के लिए पानी लेकर आए. इस दौरान विराट कोहली बड़े अजीबोगरीब अंदाज में भागते हुए नजर आए. विराट की इस हरकत को देख उनके साथी खिलाड़ी भी हंसने लगे. वहीं दूसरी ओर विराट कोहली की टीम स्पिरिट देखकर फैंस उन्हें सलाम करते नजर आए. विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 77 शतक लगा चुके हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें वॉटर बॉय बनने में कोई हिचक नहीं है. वैसे विराट कोहली पहले भी वॉटर बॉय बन चुके हैं.

विराट को 8 में से 5 वनडे में आराम

वैसे एक दिलचस्प जानकारी आपको दे दें कि विराट कोहली को पिछले 8 वनडे में पांचवीं बार आराम दिया गया है. विराट कोहली को नेपाल के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और तीसरे वनडे मैच में विराट कोहली को आराम दिया गया था. वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में उनकी बल्लेबाजी ही नहीं आई थी. मतलब पिछले 8 वनडे में विराट कोहली सिर्फ 3 बार बल्लेबाजी करने उतरे हैं. अब वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली चार वनडे मैच और खेलेंगे. जिसमें एशिया कप के फाइनल के अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी.

टीम इंडिया ने किए पांच बदलाव

बता दें बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में पांच बदलाव किए. विराट कोहली के अलावा हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया. उनकी जगह सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकु, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला. वहीं तिलक वर्मा को वनडे डेब्यू का मौका दिया गया.

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *