मल्लिकार्जुन खरगे के ‘कमजोर महिला’ वाले बयान पर संसद में हंगामा, निर्मला सीतारमण ने साधा निशाना
Women Reservation Bill: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी पार्टी और प्रधानमंत्री ने हम सभी महिलाओं को सशक्त बनाया है।
Women Reservation Bill नई दिल्ली। नए संसद भवन में कार्यवाही के पहले दिन केंद्र सरकार ने लोकसभा में नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित कर दिया। इसके बाद बिल को लेकर राज्यसभा में भी चर्चा की गई।
इस दौरान कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर हंगामा हो गया। उन्होंने कहा कि हम महिला आरक्षण विधेयक 2010 में ही पहले ही ला चुके थे, लेकिन उस दौरान यह आगे नहीं बढ़ पाया। उन्होंने आगे कहा कि देश में एससी की महिलाओं का साक्षरता प्रतिशत कम है, यहीं बड़ी वजह है कि राजनीतिक पार्टियों को कमजोर महिलाओं को चुनने की आदत है, ये उन लोगों को नहीं चुनते जो पढ़े-लिखे हैं और लड़ सकते हैं। खरगे के इस बयान के बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया।