Bhopal Crime News: अशोका गार्डन के औद्योगिक क्षेत्र में कट्टा लेकर घूम रहे बदमाश को पकड़ा गया
Bhopal Crime News: राहुल नगर के पास अवैध रूप से छुरी लेकर घूम रहे विक्की बिनौरे निवासी कमला नगर को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिए गए हैं।
Bhopal Crime News: भोपाल,नवदुनिया प्रतिनिधि। अशोका गार्डन पुलिस ने एक युवक को कट्टा लेकर घूमते हुए पकड़ा है, अशोका गार्डन पुलिस के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनाव और त्यौहारों को लेकर गुंडे बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि औद्योगिक क्षेत्र स्थित संजय कांटा स्थित टावर के पास एक युवक अवैध हथियार लेकर किसी वारदात की फिराक में घूम रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम अयाजउद्दीन (27) निवासी राजगढ़ कालोनी छोला रोड फूटा मकबरा बताया। तलाशी लेने पर अयाजउद्दीन के पास एक कट्टा बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।