रीवा के टमस नदी में डूबे युवक का दूसरे दिन भी नहीं मिला, झलवार पुल के पास लास्ट बार दिखा था, SDERF कर रही मशक्कत
रीवा जिले के सेमरिया थाना अंतर्गत टमस नदी में डूबे युवक का दूसरे दिन भी नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि लापता युवक बड़ागांव का रहने वाला है। ग्रामीणों ने झलवार पुल के पास लास्ट बार देखा था। इसके बाद कहीं पता नहीं चला। अनहोनी की आशंका को लेकर पुलिस को सूचना दी गई। परिजनों के बताए अनुसार सेमरिया पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया है।
जानकारी के बाद दूसरे दिन जिला मुख्यालय से होमगार्ड के गोताखोर व SDERF की 10 सदस्यीय टीम मोटर बोट लेकर पहुंची है। सुबह से शाम तक चली सर्चिंग में युवक का पता नहीं चल सका। अब तीसरे दिन सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन चालू हो गया है। SDERF के जवान 5 किलोमीटर के आसपास टमस नदी में सर्चिंग कर चुके है। पर नदी की गहराई ज्यादा होने से सफलता नहीं मिली है।
लापता युवक के आधार पर चल रही सर्चिंग
सेमरिया थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अंकिता मिश्रा ने बताया कि 17 सितंबर की शाम से राजेश सेन पुत्र यज्ञनारायण सेन 31 वर्ष निवासी बड़ागांव लापता है। वहीं दूसरी तरफ टमस नदी के झलवार पुल के पास डूबते समय एक युवक का सिर दिखा था। ग्रामीणों के बताए अनुसार संभावना है कि राजेश सेन हो सकता है। हालांकि युवक के मिलने के बाद सभी चीजें क्लीयर होंगी।
तीसरे दिन नदी में उतरी रेस्क्यू टीम
गुमशुदगी के आधार पर 18 सितंबर को पूरा दिन रेस्क्यू टीम ने टमस नदी में झलवार से लेकर बसामन मामा तक सर्चिंग की है। रात होने पर रेस्क्यू रोक दिया गया। अब 19 सितंबर की सुबह से टीम नदी में खोजना चालू कर दी है। खबर लिखे जाने तक युवक का कहीं पता नहीं चला है। सेमरिया पुलिस झलवार घाट में मौजूद है। SDERF एवं होमगार्ड के संयुक्त दल प्रभारी प्लाटून कमांडर विकास कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में सर्चिंग का कार्य चल रहा है।