Rewa: उचित मूल्य दुकानों के संचालन के लिए प्रस्ताव 13 सितम्बर तक आमंत्रित

उचित मूल्य दुकानों के संचालन के लिए प्रस्ताव 13 सितम्बर तक आमंत्रित

रीवा:. शासन के निर्देशों के अनुसार उचित मूल्य दुकानों के संचालन के लिए उपभोक्ता समिति, विपणन समिति, उत्पादक समिति, बहुप्रयोजन समिति, संसाधन समिति, महिला स्वसहायता समूह तथा संयुक्त वन प्रबंधन समिति को अधिकृत किया गया है। जवा तथा त्योंथर विकासखण्ड की 12 उचित मूल्य दुकानों के संचालन के लिए इनसे प्रस्ताव 13 सितम्बर तक आमंत्रित किए गए हैं।

इस संबंध में एसडीएम त्योंथर पीके पाण्डेय ने बताया कि विकासखण्ड जवा की उचित मूल्य दुकान बौसड़, कल्याणपुर, भिटौहा, रमगढ़वा, इटमा तथा झलवा के संचालन के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। इसी तरह विकासखण्ड त्योंथर में उचित मूल्य दुकान ककरहा, गाडरपुरवा, ओढ़ी, महुली, सराई तथा चन्द्रपुर के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। उचित मूल्य दुकानों के संबंध में अन्य विवरण एसडीएम कार्यालय त्योंथर तथा जिला आपूर्ति कार्यालय कलेक्ट्रेट रीवा से प्राप्त किए जा सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *