PM Modi MP Visit: पीएम मोदी ने बीना में 50 हजार करोड़ की लागत से बनने वाले पेट्रोकेमिकल प्लांट की रखी आधारशिला, I.N.D.I.A. गठबंधन पर मोदी का बड़ा हमला, बोले_घमंडिया गठबंधन सनातन को खत्म करना चाहता है, जानिए भाषण की अहम बातें
MP Politics: I.N.D.I.A. गठबंधन पर मोदी का बड़ा हमला, बोले- ये मिलकर सनातन को खंड-खंड करना चाहते हैं, घमंडिया गठबंधन सनातन को खत्म करना चाहता है
MP Politics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सागर के बीना में 50 हजार करोड़ की लागत से बनने वाले पेट्रोकेमिकल प्लांट की आधारशिला रखी, इस मौके पर उन्होंने I.N.D.I.A. एलान्यंस पर जमकर हमला बोला।
पीएम मोदी 14 सिंतबर को एक बार फिर सागर जिले के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने बीना में 50 हजार करोड़ लागत के विशाल पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट का भूमि-पूजन किया। बीपीसीएल की रिफाइनरी वर्ष 2011 से सागर के बीना में चल रही है…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मध्यप्रदेश के सागर जिले के बीना में 50 हजार करोड़ की लागत से बनने वाले पेट्रोकेमिकल प्लांट की आधारशिला रखी। इस दौरान जहां उन्होंने मध्यप्रदेश वासियों को बड़ी सौगात देते हुए आगामी चुनावों के लिए एक दांव चला तो वहीं, I.N.D.I.A. एलान्यंस पर जमकर निशाना साधा। आइए पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातों को आपको पांच पॉइंट में बताते हैं।
आस्था पर हमला कर रहा घमंडिया गठबंधन :
पीएम मोदी ने I.N.D.I.A. एलान्यंस के गठन को देश और सनातनियों के लिए खतरा बताया है। अपने भाषण में मोदी ने कहा कि कुछ ऐसे दल हैं जो देश को, समाज को विभाजित करने में जुटे हैं। इनका नेता तय नहीं है, नेतृत्व पर भ्रम है। लेकिन इनका एक हिडेन एजेंडा तय है। घमंडिया गठबंधन की नीति भारत की संस्कृति पर हमला करने की है। भारतीयों की आस्था पर हमला करो, घमंडिया गठबंधन की नियत है, भारत को जिस विचारों ने, जिस संस्कारों ने, जिस परंपरा ने हजारों वर्षों से जोड़ा है, उसे तबाह कर दो।
सनातन को मिटाकर गुलामी में धकेलना चाहते हैं :
पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग सनातन को मिटाकर देश को फिर एक हजार साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं, लेकिन हमें मिलकर ऐसी ताकतों को रोकना है। हमारी संगठन की शक्ति, एकजुटता से उनके मंसूबों को नाकामयाब करना है।
गांधी के बहाने ‘गांधी परिवार’ को घेरा :
पीएम मोदी ने I.N.D.I.A. एलान्यंस के बहाने विरोधियों को जमकर घेरा। उन्होंने देवी अहिल्या बाई होल्कर से लेकर महात्मा गांधी तक का जिक्र अपने भाषण में किया। मोदी ने कहा कि जिस सनातन से प्रेरित होकर देवी अहिल्या बाई ने देश के कोने-कोने में सामाजिक कार्य किए। नारी उत्थान का अभियान चलाया, देश की आस्था की रक्षा की ये घमंडिया गठबंधन उस सनातन संस्कार को समाप्त करने का संकल्प लेकर आये हैं। राष्ट्रपिता को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिस सनातन को गांधी जी ने जीवन पर्यन्त माना, जिन भगवान श्रीराम ने उनको प्रेरणा दी। ये I.N.D.I.A. एलान्यंस के लोग उस सनातन परंपरा को समाप्त करना चाहते हैं। जिस सनातन से प्रेरित होकर स्वामी विवेकानंद से समाज की विभिन्न बुराइयों के प्रति लोगों को जागरूक किया। I.N.D.I.A. गठबंधन के लोग उस सनातन को समाप्त करना चाहते हैं।
I.N.D.I.A. गठबंधन सनातन को खंड-खंड करना चाहती है :
पीएम ने कहा कि सनातन ने हजारों वर्षों से भारत को जोड़े रखा है। ये लोग मिलकर अब उस सनातन को खंड खंड करना चहाते हैं , इन लोगों ने खुलकर बोलना, खुलकर हमला करना शुरू किया है। कल ये लोग हम पर होने वाले हमले और बढ़ाने वाले हैं। देश के कोने-कोने में हर सनातनी को इस देश से प्यार करने वाले को, इस देश की मिट्टी से प्यार करने वालों को, इस देश के लोगों से कोटि-कोटि प्यार करने वालों को हर किसी को सतर्क रहने की जरूरत है।
I.N.D.I.A. गठबंधन को बताया सनातन के लिए खतरा :
पीएम मोदी ने I.N.D.I.A. गठबंधन सनातन धर्म के लिए खतरा बताया। उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन के लोग उस सनातन को समाप्त करना चाहते हैं, जिससे प्रेरित होकर लोकमान्य तिलक ने स्वतंत्रता का बीड़ा उठाया। गणेश पूजा को स्वतंत्रता आंदोलन से जोड़ा, सार्वजनिक गणेश पूजा की परंपरा बनाई। ये I.N.D.I.A. गठबंधन तहस नहस करना चाहता है।