ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने की पीएम मोदी की तारीफ, 10 में से दिए इतने नंबर
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की तारीफ़ की है. सीएम पटनायक ने पीएम मोदी की विदेश नीति की भी सराहना की है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक नवीन पटनायक ने कहा, “जहां तक प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) की बात है, मैं उन्हें 10 में से आठ नंबर दूंगा.”
ओडिशा के सीएम ने कहा, “इसकी वजह ये है कि उन्होंने विदेश नीति में जो किया है और उन्होंने दूसरे मामलों में भी जो किया है. उनकी सरकार में भ्रष्टाचार भी कम है.”
उन्होंने कहा कि उनके केंद्र के साथ अच्छे रिश्ते हैं. पटनायक ने विकास के लिए राज्य और केंद्र सरकार के बीच अच्छे रिश्ते होने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया.
ओडिशा की सत्ताधारी पार्टी बीजू जनता दल कई मामलों में केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करती रही है.
नवीन पटनायक ने महिला आरक्षण बिल का भी स्वागत किया है.