मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। प्रदेश के शिवपुरी जिले में तेज रफ्तार वाहन हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। बताया जाता है कि सत्संग में शामिल होकर बैतूल से ग्वालियर वापस जा रहे श्रद्धालुओं से भरा मिनी ट्रक पलटा गया, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के परमजीत होटल के पास हाईवे की है।
जानकारी के अनुसार सत्संग में शामिल होकर बैतूल से ग्वालियर जा रहा श्रद्धालुओं से भरा आइशर मिनी ट्रक कोतवाली थाना क्षेत्र के परमजीत ढाबा के पास फोरलेन हाइवे पर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। करीब दो दर्जन लोग इस सड़क हादसे में घायल हुए है।
मिनी ट्रक में पार्टीशन कर श्रद्धालुओं को बैठाया गया था जिनमें महिला-पुरुष, बुजुर्ग सहित बच्चे भी शामिल थे।सभी घायलों का उपचार जिला अस्पताल सहित मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को किसी तरह अस्पताल भिजवाया। जानकारी जितेंद्र मिनी ट्रक ड्राइवर ने दी।
Also Read: उचित मूल्य दुकानों के संचालन के लिए प्रस्ताव 13 सितम्बर तक आमंत्रित