सतना के रामपुर बघेलान कृष्णगढ़ पंचायत में सरपंच ओर रोजगार सहायक मृत को जीवित कर पेंशन ओर खाद्यान पर्ची किये जारी, शिकयत के बाद भी नहीं हो रही कार्यवाही

सतना के रामपुर बघेलान कृष्णगढ़ पंचायत में सरपंच ओर रोजगार सहायक मृत को जीवित कर पेंशन ओर खाद्यान पर्ची किये जारी, शिकयत के बाद भी नहीं हो रही कार्यवाही

शिवराज भ्रष्टाचार को जमीन में दफन की बात करते है वही कृष्णगढ़ सरपंच ओर रोजगार सहायक मृत को जीवित कर पेंशन ओर खाद्यान पर्ची की जारी

  • रामपुर बघेलान कृष्णगढ़ पंचायत का मामला
  • सरकार को चुनौती दे कर किया 420 का काम

रामपुर बाघेलान: सतना जिले के रामपुर बाघेलान जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कृष्णगढ़ में सचिव, रोजगार सहायक व सरपंच की मिलीभगत से पांच मृत व्यक्ति जो BPL कार्ड धारी थे जिनकी कई वर्ष पहले मृत्यू हो चुकी है, उनके नाम में छिपा कर उनके कार्ड का नंबर का उपयोग करके पहले अपात्र लोगो का प्रमाण पत्र जारी किया गया, फिर पेंशन एवं खाद्यान पर्ची जारी की गई, जबकि सरकार के नियमानुसार बिना BPL धारी व्यक्तियों को पेंशन का लाभ नही दिया जा सकता, लेकिन बिना किसी के भय से बेखौप हो कर उड़ा रहे सरकार की नियमों की धज्जियां।

मृतक BPL हितग्राहियों की जगह फर्जी पेंशन लाभार्थी के नाम की जानकारी निम्नानुसार है…
मोहन सिंह पिता अहिवरण सिंह, लीला सिंह पति मोहन सिंह, हरपाल रजक पिता जमुना रजक, कुसुम कली रजक पति हरपाल रजक, सुदर्शन रजक/ जमुना रजक, कला वती/ सुदर्शन रजकI हितग्राही फर्जी तरीके से पेंशन का लाभ ले रहे है, इसकी शिकायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी रामपुर के यहां लिखित में दिनांक 11/09/23 को दी गई थी, जिसकी जांच पीसीओ धनमंत सिंह द्वारा की गई जो मौके में फर्जी और गलत पाया गया, जांच उपरांत उक्त हितग्राहियों के नाम काटने के आदेश भी दिए गए पर राजनैतिक साठ गठके चलते कार्यवाही से कलेक्टर हाथ नही डाल रहे I
सक्षम अधिकारियों से गुहार लगाई है की फर्जी तरीके से BPL कार्ड बनाने एम पेंशन में नाम जोड़ने वाले सभी संलिप्त अधिकारियों के ऊपर दंडात्मक कार्यवाही जल्द से जल्द की जाय , इसकी लिखित शिकायत कलेक्टर महोदय को भी सौंपी जाएगी, और अगर जरूरत पड़ी तो कोर्ट में 420 करने वाले दोषियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए जायेंगे।

अखीर किसके सह से BPL कार्ड जारी हुआ सभी सक्षम अधिकारियों की संलिप्तता साफ तौर पर दिख रही है, इस मामले को रफा दफा करने के फिराक में लगे हुए हैं, और यही नही एक रोड का भी मामला है, जिसकी राशि डकार गए और मौके में रोड नही है,जिसका प्रकरण जन सुनवाई कलेक्टर महोदय के यहा चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *