ट्रक चालक के साथ जहरखुरानी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

ट्रक चालक के साथ जहरखुरानी लूट का प्रयास
गंभीर हालत में चल रहा उपचार

Virat24news, रीवा। ट्रक चालक के साथ लूट के इरादे से जहरखुरानी की वारदात की गई है।जिसे अचेत अवस्था में मिलने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जहां गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। जहां चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने ट्रक मालिक की शिकायत पर दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना चाकघाट बॉर्डर की बताई जाती है । मिली जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक एमपी 17 एच एच 2641 का चालक लालमणि बारी थाना क्षेत्र में बेहोशी की हालत में मिला था, जिसे चाय के साथ नशीला पदार्थ पिलाकर अचेत किया गया था। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शैल यादव ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। ट्रक क्रमांक के आधार पर मालिक को सूचना दी गई तो थाना पहुंचकर उसने शिकायत दर्ज कराई । और उसने पुलिस को बताया कि जब वह चालक के पास पहुंचा तो उसने बताया कि उत्तर प्रदेश निवासी युवकों ने उसे कुछ चाय के साथ पिला दिया है। मालिक की सूचना के बाद पुलिस ने दीपक पाल पिता राम राजपाल उम्र 25 वर्ष और शैलेश हरिजन पिता राम नरेश हरिजन उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी ग्राम सित्तगट्ट पंडित का पुरवा थाना बारा प्रयागराज के बताए जाते है। बताया जाता है कि दोनों के विरुद्ध यूपी के कई थानों में हत्या, हत्या के प्रयास सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं, जिनके द्वारा लूट की नीयत से नशीला पदार्थ खिलाकर चालक को अचेत किया गया था। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं चालक की हालत गंभीर बताई जाती है ,जिसका उपचार संजय गांधी अस्पताल में चल रहा है।

फ़ोटो
00000000000000

दुर्गा पंडाल में चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

Virat24news रीवा। नवरात्रि में दुर्गा पंडाल से ढोलक नगरिया व इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर सामान बरामद कर लिया है। पकड़े गए आरोपी राजा बाबू विश्वकर्मा पिता जोखू लाल विश्वकर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी उमरी थाना रायपुर कर्चुलियान बताया जाता है । गौरतलब है कि 27 अक्टूबर को फरियादी रजनी साकेत पिता बेनी माधव साकेत उम्र 24 वर्ष निवासी उमरी ने शिकायत दर्ज कराया था कि उसके दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के बाद पंडाल में रात 1 बजे खाना पीना खाकर सो गया , तभी पंडाल से नगरिया ,ढोलक ,लाइट का सामान चोरी हो गया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जिनसे चोरी का माल बरामद हो गया। पुलिस पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया।

000

संगीन अपराधों के आरोपियों के बरी होने के कारणों की हुई समीक्षा
प्रभावी ढंग से जांच कर सजा दिलाने का दिया गया निर्देश
निचली अदालत से बरी होने वालों के खिलाफ उच्च न्यायालय में की जाएगी अपील

Virat24news रीवा । अपराध करने के बाद पुख्ता सबूत न मिलने के चलते आरोपी बरी हो जाते हैं, और बाहर निकल कर पुनः वारदातों को अंजाम देते हैं। न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा के लिए पुलिस महानिरीक्षक अनिल सिंह कुशवाह ने कंट्रोल रूम में बैठक बुलाई। इस दौरान सभी एसडीओपी और लोक अभियोजक अधिकारी मौजूद रहे ।समीक्षा बैठक में उन मामलों में चर्चा की गई जिनमें अपराधों में आरोपी बरी हो जाते हैं, साथ ही किन मामलों में अपराधियों को सजा हुई है और कितने अपराधों में बरी हुए हैं उनकी भी समीक्षा की गई । इस संबंध में जिला अभियोजन अधिकारी से राय मांगी गई एवं विवेचना में जो भी सावधानियां बरतनी चाहिए उन विषयों पर चर्चा की गई। बताया जाता है कि राजपत्रित अधिकारियों को बताया गया है कि जिन जिन तथ्यों के चलते अपराधी बरी हो जाते हैं उन तत्वों को अपने स्तर पर विवेचना के दौरान एकत्र करना है, उन सभी साक्ष्यों को शामिल किया जाए जिससे अधिक से अधिक मामलों में अपराधियों को सजा दिलाई जा सके। साथ ही जिन मामलों में आरोपी बरी हुए हैं किन कारणों से बरी हुए हैं इसकी भी जांच के निर्देश दिए गए हैं ,साथ ही उन मामलों में सुधार करने का निर्देश दिया गया है। पुलिस महानिरीक्षक ने अपील योग्य मामलों में समय पर अपील प्रस्तुत कर उच्च न्यायालय से आरोपियों को सजा दिलाने की बात कही है। साथ ही मामलों की विवेचना और अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई। समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ,उपपुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर मऊगंज, जिला अभियोजक अधिकारी एवं सभी राजपत्रित अधिकारी मौजूद रहे।

फ़ोटो
000000000000000000000

युवती के साथ जबरन अपहरण कर छेड़छाड़ और मारपीट करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार

Virat24news ,रीवा। सिटी कोतवाली पुलिस ने छेड़छाड़ ,अपहरण और मारपीट करने वाले आरोपी को मुखबिर की सूचना पर हिरासत में लिया गया है। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने सीधी जिले से हिरासत में लिया है ,जिसे पूछताछ करने के बाद न्यायालय में पेश कर दिया। पकड़े गए आरोपी ताज खान पिता जमील खान उम्र 27 वर्ष निवासी बिछिया थाना सिटी कोतवाली के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। गौरतलब है कि 12 अक्टूबर को रात्रि करीब 8 बजे प्राइवेट नौकरी करने वाली युवती को रानी तालाब के पास से शातिर बदमाश जबरन अपनी मोटरसाइकिल बैठा कर ले जाने का प्रयास किया और विरोध करने पर युवती का मोबाइल फोन तोड़ दिया था और जबरन अपने साथ सुनसान मकान में ले गया एवं वहां छेड़छाड़ करने लगा था। विरोध करने पर आरोपी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हुआ और युवती के साथ गाली गलौज कर मारपीट की और भगा दिया।घटना के बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके खिलाफ पुलिस 342 294 427 354 366 323 506 बी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर तलाश कर रहा थी। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपने दो तीन अन्य साथियों के साथ सब्जी मंडी स्थित दुकान में रंगदारी वसूलने पहुंचा है और दुकानदारों के साथ मारपीट कर रहा है। जिसकी शिकायत वीरेंद्र तोमर के द्वारा कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई थी, पुलिस तलाश कर रही थी इसी दौरान जानकारी मिली कि वह पुलिस को चकमा देकर सीधी चला गया जहां फरारी काट रहा है। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह ने पुलिस टीम भेजकर आरोपी को सीधी से हिरासत में ले लिया। बताया जाता है कि आरोपी ताज खान के विरुद्ध कोतवाली थाने में मारपीट गुंडागर्दी अवैध शस्त्र विस्फोटक पदार्थ रखने जैसे करीब एक दर्जन प्रकरण पूर्व से दर्ज है जो न्यायालय में विचाराधीन है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *