रीवा हॉस्पिटल का कारनामा मरीज की मौत के बाद भी करते रहे उपचार, शव देने से किया इनकार?

रीवा: एक बार फिर निजी अस्पताल का कारनामा उजागर हुआ है। आपको बता दें कि मरीज की मौत के बाद भी उपचार करते रहने और शव न देने के गंभीर आरोप परिजनों के द्वारा लगाए गए है। उक्त कारनामा चूना भट्ठा स्थित रीवा अस्पताल का है, जहां पांडेन टोला निवासी दिनेश बेलदार को 4 दिन पहले अस्पताल में भर्ती किया गया था। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसके भाई को 4 दिनों से खाना पानी नहीं दिया जा रहा था, ना ही किसी से मिलने दिया जा रहा था। आज सुबह जब परिजनो ने जिद किया तब अस्पताल प्रबंधन के द्वारा उन्हें वार्ड में जाने दिया गया और बताया गया कि उसकी मौत हो चुकी है। इसके बावजूद रूपये 30000/- की मांग की जा रही है। साथ ही यह धमकी दी जा रही है कि अगर पैसे नहीं जमा करोगे तो शव नहीं दिया जाएगा

आपको बता दें कि रीवा में संचालित कई ऐसे निजी अस्पताल है जहां आए दिन मौत के बाद उपचार करते रहने के आरोप लग चुके है। रीवा के अस्पताल जीवन बचाने नहीं जीवन के बदले धन कमाने का अड्डा बने हुए हैं।
यहां के राजनैतिक पुरुष इन्हीं अस्पतालो का फीता काटते हुए रीवा को बड़ी सौगात मिलने की बता कहते हैं। लेकिन यही सौगात आम लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर अपनी तिजोरी भर रहे हैं। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाएं हैं।

हालांकि जब उक्त मामले में अस्पताल प्रबंधन से बात करनी चाही गई तो अस्पताल प्रबंधन कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।