
रीवा: खाली नहीं की दूकान, तो पुरे परिवार के साथ की मारपीट
- दुकान खाली ना कर पाने पर दुकान मालिक ने परिवार को पीटा
- पुलिस नहीं दर्ज कि एफआईआर
रीवा: गौरतलब है कि चौरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दुकानदार को समय पर दुकान खाली ना करना पड़ा महंगा पड़ गया।

आपको बता दें कि मैदानी में दुकानदार किराये से लेकर एक दुकान संचालित करता था। कुछ दिवस पूर्व ही मालिक के द्वारा दुकान खाली करवाने को कहा गया था। जब नियत समय पर दुकानदार दूकान खाली नहीं कर पाया तो दुकान मालिक परिवार सहित पहुंचा और जमकर दूकानदार और उसके परिजनों के साथ मारपीट की है।
घायलों को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहा चिकित्सक मरीज का उपचार कर रहे है। डॉक्टर ने बताया कि मरीज की स्तिथि सामन्य है एवं खतरे से बाहर है।

वहीं पीड़ित की बेटी ने रट हुए बताया है कि उनके साथ अन्याय हुआ है और पुलिस भी एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है। दुकानदार की बेटी दीक्षा यादव ने बताया कि मारपीट करने वालों में अच्छेलाल यादव, उमेश यादव, बाबूलाल, साहिल, नीता यादव शामिल थे। जिनके द्वारा उसके पिता, मां ,बुआ और भाई के साथ जमकर मारपीट की गई है। उसे न्याय चाहिए।