सोनकच्छ BJP प्रत्याशी सोनकर का वायरल मैसेज पर जवाब; सज्जन वर्मा पर कसा तंज

  • सोनकच्छ BJP प्रत्याशी सोनकर का वायरल मैसेज पर जवाब; सज्जन वर्मा पर कसा तंज
  • मैंने कभी नहीं कहा कि-तुलसीराम सिलावट को सोनकच्छ से लड़ाओ’:सोनकच्छ BJP प्रत्याशी सोनकर का वायरल मैसेज पर जवाब; सज्जन वर्मा पर कसा तंज
  • सोनकच्छ BJP प्रत्याशी सोनकर का वायरल मैसेज पर जवाब; सज्जन वर्मा पर कसा तंज

इंदौर: सिंधिया समर्थक मंत्री तुलसी सिलावट और उनकी सांवेर सीट के संबंध में पूर्व प्रत्याशी रहे राजेश सोनकर का एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसने BJP समेत कई नेताओं की धड़कनें बढ़ा दी हैं। दरअसल, सोनकर को पार्टी ने सांवेर SC सीट की जगह सोनकच्छ SC से टिकट दिया है। यह सीट कांग्रेस विधायक सज्जनसिंह वर्मा की है। उनके सोनकच्छ जाने से सांवेर सीट सिलावट के लिए सेफ मानी जा रही थी। इसी बीच सोनकर के हवाले से यह मैसेज वायरल हो रहा है कि ‘कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट को सोनकच्छ से चुनाव लड़ाओ क्योंकि वे तो प्रदेश के नेता हैं। मुझे जबरदस्ती वहां भेज दिया है।’

See video: उज्जैन – जन्मदिन पर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने आए फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार

इस वायरल मैसेज के बाद जब सोनकर से पूछा गया कि इसका सच क्या है?
उन्होंने कहा कि ‘मैंने पार्टी फोरम पर यह कभी नहीं कहा कि तुलसी सिलावट को सोनकच्छ से चुनाव लड़ाओ। वैसे भी सोनकच्छ विधायक सज्जनसिंह वर्मा कांग्रेस के लिए दिग्गज होंगे, जनता के लिए कभी नहीं रहे। जनता के साथ कांग्रेसी भी उनसे त्रस्त हैं। वहां का विकास तक पिछड़ा हुआ है।’

सज्जनसिंह वर्मा ने सोनकच्छ का विकास रोका। वह क्षेत्र पिछले पांच साल में बहुत आगे बढ़ सकता था लेकिन सिर्फ झूठे वादों के अलावा वहां की जनता को और कुछ नहीं मिला। 

अपनी जीत के बारे में कहा :
मैं बड़े अंतर से वहां पर जीत दर्ज करूंगा। संगठन ने पहली सूची में मुझे मौका दिया ताकि हम वहां पर बहुत अच्छी तैयारी कर सकें। जल्द ही इसका असर भी वहां पर दिखने लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *