सीधी: सीएम ने मेडिकल कॉलेज का किया भूमिपूजन, कई विकास कार्यों का किया शिलान्यास-लोकार्पण

  • सीधी: सीएम ने मेडिकल कॉलेज का किया भूमिपूजन, कई विकास कार्यों का किया शिलान्यास-लोकार्पण

सीधी: आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी में मेडिकल कॉलेज का विधिवत भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी।

इसे भी पढ़िए: वर्ल्ड क्लास मोहनिया टनल हुआ जलमग्न, अधिकारी बने रहे तमाशबीन, बड़ा हादसा टला, आपातकालीन स्तिथि से निपटने बनानी होगी ठोस योजना

आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी में मेडिकल कॉलेज का विधिवत भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी। इस दौरान कहा कि, आज का दिन सीधी के लिए सौभाग्‍य के उदय का दिन है। सीधी में आज मेडिकल कॉलेज की नींव रखी गई है। मैं सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। मेडिकल कॉलेज बनने से न केवल सीधी बल्कि आसपास के क्षेत्रों को इलाज की बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी

सीधी में मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन:
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा: मध्‍यप्रदेश में स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए हमारी सरकार संकल्पित भी है, और समर्पित भी। इसी क्रम में आज ग्राम नौढ़िया, जिला सीधी में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर मेडिकल कॉलेज एवं 100 बिस्तरीय रामपुर नैकिन सिविल अस्पताल का भूमिपूजन किया, मुझे विश्वास है कि इससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं के साथ ही मेरे भांजे-भांजियों को उन्नत शिक्षा भी उपलब्‍ध हो सकेगी।

इसे भी पढ़िए: मोहनिया टनल: अगर आगे बाढ़ या भूस्खलन जैसे आपदा आयी तो क्या है तैयारी ? कौन होंगे जिम्मेवार?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *