रीवा: समरसता यात्रा जुलाई में इस दिन होगी, कलेक्टर ने कि समीक्षा

  • समरसता यात्रा 29 एवं 30 जुलाई को रीवा जिले में रहेगी
  • कलेक्टर ने यात्रा की तैयारी के संबंध में की समीक्षा

 रीवा: प्रदेश में संत शिरोमणि गुरूदेव रविदास जी के बड़तूमा सागर में भव्य मंदिर निर्माण व उनके विचारों को जन-जन तक पहुचाने के उद्देश्य से 25 जुलाई से 12 अगस्त तक समरसता यात्रा निकाली जायेगी। यह यात्रा 29 जुलाई को रीवा जिलें के हनुमना विकासखंड के पिपराही से प्रवेश करेगी। यात्रा के तहत ग्राम गौरी. पहाड़ी व देवतालाब में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। यात्रा का रात्रि विश्राम देवतालाब में होगा। दूसरे दिन 30 जुलाई को यात्रा के दौरान पथरहा, मनगवा, पहड़िया व रतहरा रविदास मंदिर में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित होगे। यात्रा का विश्राम रीवा में होगा। इन दोनों दिवस में यात्रा मार्ग में पड़ने वाले सभी ग्रामों में यात्रा रथ में स्थापित गुरूदेव रविदास जी की चरण पादुका का पूजन किया जावेगा।

 यात्रा के दौरान पूरे जिले के महाविद्यालय एवं विद्यालयों में जिला स्तरीय चित्रकला / गीत / निबंध / संभाषण एवं गायन प्रतियोगिता का आयोजन कराया जायेगा तथा छात्रों को जनसंवाद के दौरान पुरूस्कृत किया जायेगा। इसी अवधि में सभी शैक्षिणिक संस्थानों में संत शिरोमणि रविदास जी पर निर्मित आडियो-विजुअल सामग्री का प्रदर्शन भी किया जायेगा। यात्रा के तहत जिलें के सभी ग्रामों से नदियों का जल व मिट्टी का भी कलश में संग्रहण किया जायेगा। यात्रा की तैयारी के संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल द्वारा संबंधित जिला अधिकारियों की बैठक ली गई व यात्रा के सुचारू संचालन के निर्देश दिये गये। कलेक्टर द्वारा यात्रा के सुचारू संचालन हेतु सौरभ सोनवणे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को नोडल अधिकारी बनाया गया है। साथ ही प्रवीण पाठक संभागीय समन्वयक जन अभियान परिषद व देवेन्द्र सिंह परिहार जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग को यात्रा का सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *