रीवा में कलेक्टर स्वतंत्रता दिवस समारोह में करेंगी ध्वजारोहण
रीवा: रीवा जिले में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस उमंग और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिला स्तरीय भव्य समारोह एसएएफ मैदान रीवा में आयोजित होगा। समारोह में कलेक्टर प्रतिभा पाल ध्वजारोहण करेंगी तथा परेड की सलामी लेंगी। समारोह में प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण होगा तदुपरांत परेड की सलामी ली जाएगी।
ध्वजारोहण के बाद सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन किया जाएगा। प्रात: 9.08 बजे से मुख्यमंत्री जी के स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन होगा। समारोह में प्रात: 9.28 बजे हर्ष फायर किया जाएगा। इसके बाद प्रात: 9.31 बजे विभिन्न दलों द्वारा आकर्षक परेड प्रस्तुत की जाएगी।
समारोह में प्रात: 9.41 बजे खुशियों के प्रतीक गुब्बारे मुक्त गगन में छोड़े जाएंगे। प्रात: 9.43 बजे परेड में शामिल दलों के परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया जाएगा। समारोह में प्रात: 9.45 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा शहीदों के परिजनों का सम्मान होगा। इसके बाद प्रात: 9.55 बजे मध्यप्रदेश गान होगा।
समारोह में प्रात: 10 बजे से प्रात: 10.35 बजे तक आकर्षक और मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। समारोह का समापन प्रात: 11 बजे पुरस्कार वितरण से होगा। जिला, विकासखण्ड तथा ग्राम स्तर पर भी स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किये जाएंगे।