रीवा जबलपुर इंटरसिटी का बदला टाइम टेबल, असुविधा से बचने को पढ़िए खबर

रीवा जबलपुर इंटरसिटी का बदला टाइम टेबल, असुविधा से बचने को पढ़िए खबर

गौरतलब है कि रीवा जबलपुर इंटरसिटी की समय सारणी बदल गयी है। सफर करने से पहले इस खबर में चेक कर लीजिये बदलाव ताकि असुविधा न हो…

गाडी संख्या 22190 रीवा जबलपुर इंटरसिटी के समय सारिणी में बदलाव हुआ है। इस ट्रैन से सफर करने वालो के लिए जरुरी सुचना है।

उल्लेखनीय है की भारतीय रेलवे ने यात्री सुविधाओं का ध्यान रखते हुए रीवा स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 22190 रीवा- जबलपुर इण्टरसिटी एक्सप्रेस का आगामी 01 अक्टूबर 2023 से समय-सारिणी में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया।

प्राप्त जानकारी अनुसार इस रेलगाड़ी के प्रस्थान स्टेशन रीवा और गंतव्य स्टेशन जबलपुर इन दोनों स्टेशनों के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
गाड़ी संख्या 22190 रीवा जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का जबलपुर स्टेशन पर आगमन समय में आंशिक परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 22190 रीवा जबलपुर इंटरसिटी का जबलपुर स्टेशन पर आगमन समय 10.00 बजे था जिसमे आंशिक संशोधन करते हुए 10.15 बजे किया गया है।

22190 रीवा जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस समय सारिणी निम्नवत है…
गाड़ी संख्या 22190 रीवा से जबलपुर इण्टरसिटी एक्सप्रेस दिनाँक 01.10.2023 से रीवा स्टेशन से समय सुबह 06:00 बजे प्रस्थान कर सतना 06:50 बजे, उचेहरा 07:12 बजे, मैहर 07:25 बजे, अमदरा 07:48 बजे, झुकेही 08:06 बजे, कटनी 08:25 बजे, स्लीमनाबाद 08:52 बजे, डुंडी 09:10 बजे, सिहोरा रोड 09:24 बजे, गोसलपुर 09:36 बजे और 10:15 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।

ट्रेन में सफर करने वाले यात्री रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 से गाड़ी की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *