मतदाता जागरूकता के शुभंकर मोहन का किया गया अनावरण
रीवा: जिले भर में हर घर तिरंगा अभियान के साथ-साथ विधानसभा निर्वाचन के संबंध में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के लिए रीवा के शुभंकर “मोहन” का अनावरण किया गया।
मतदाता जागरूकता अभियान के नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा डॉ. सौरभ सोनवणे ने शुभंकर का अनावरण किया।
इस अवसर एवं सहायक कलेक्टर रीवा सोनाली देव की उपस्थिति रहीं।
नोडल अधिकारी डॉ. सोनवणे ने सभी उपस्थित जनों को निर्वाचन शपथ दिलायी। कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी हुजूरअनुराग तिवारी व तहसीलदार हुजूर शिवशंकर शुक्ला विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी उपस्थित रहे।