बैंक छुट्टी: अगस्त महीने में इन 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, निपटा लें सभी जरुरी काम

बैंक छुट्टी: अगस्त महीने में इन 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, निपटा लें सभी जरुरी काम

गौरतलब है कि अगस्त माह आने में अब कुछ ही दिन शेष है। आपको बता दें अगस्त माह में स्वतंत्रता दिवस सहित बहुत से त्यौहार आने वाले है। जिसके चलते देश भर के बैंको में 14 दिन अवकाश रहने वाला है। इसलिए पढ़िए इन 14 अवकाश के दिनों को और निपटा लीजिये अपने सभी जरुरी कार्य…

उल्लेखनीय है कि सरकारी और गैर सरकारी बैंकों की छुट्टियां का फैसला आरबीआई द्वारा लिया जाता है। नववर्ष के प्रारंभ से पूर्व ही भारतीय रिजर्व बैंक साल भर के अवकाशों का कैलेंडर जारी कर देता है। इस कैलेंडर के अनुसार अगस्त 2023 में कुल 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इसमें दूसरे और चौथे शनिवार एवं रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। इसके अलावा बैंक की छुट्टियां क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर पड़ रही हैं।

आइए जानें अगस्त 2023 में पड़ने वाले बैंक अवकाशों की सिलसिलेवार सूची… तारीख दिन कारण स्थान

6अगस्त रविवार सा.अवकाश भारत
8अगस्त मंगलवार तेंदोंगल्होरम गंगटोक

12अगस्त शनिवार दू. शनिवार भारत 13अगस्त रविवार सा.अवकाश भारत
15अगस्त मंगलवार स्वतंत्रता दि. भारत
16अगस्त बुधवार पारसी नववर्ष महाराष्ट्र
18अगस्त शुक्र शंकरदेव तिथि गुवाहाटी
20अगस्त रविवार सा. अवकाश भारत
26अगस्त शनिवार दू शनिवार भारत
27अगस्त रविवार सा. अवकाश भारत
28अगस्त सोमवार ओणम तिरुवनंतपुरम
30अगस्त बुधवार रक्षा बंधन जयपुर, शिमला
31अगस्त गुरुवार रक्षा बंधन, देहरादून
श्रीनारायण गुरू जयंती लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *