नईगढ़ी छात्रावास में शिविर लगाकर किया गया छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण
रीवा: मऊगंज जिले के नईगढ़ी में कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में गत तीन दिवसों में 16 छात्राएँ दर्द एवं साँस की तकलीफ से पीड़ित थीं। इनमें से 12 छात्राओं का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नईगढ़ी में किया गया। उपचार के बाद सभी छात्राएँ स्वस्थ होकर छात्रावास वापस लौट गई हैं। गंभीर रूप से बीमार चार छात्राओं का संजय गांधी हास्पिटल में उपचार किया गया। इन छात्राओं में मुख्य रूप से खून की कमी पाई गई। समुचित दवाएँ देकर इन्हें भी छात्रावास वापस भेज दिया गया है।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल मिश्रा ने बताया कि कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव के निर्देशों के अनुसार कस्तूरबा गांधी छात्रावास नईगढ़ी में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में 40 छात्राओं के स्वास्थ्य की जाँच की गई।
विशेषज्ञ डॉक्टरों तथा महिला चिकित्सकों ने छात्राओं की जाँच की तथा उन्हें स्वास्थ्य के संबंध में उचित सलाह दी। शिविर में छात्राओं की मलेरिया, हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर आदि की जाँच की गई। सभी छात्राएँ अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं। छात्रावास में प्राथमिक उपचार की दवाएँ रखवा दी गई हैं।