दुनिया: आने वाले समय में मलेरिया से ज्यादा तबाही मचाएगी ये खतरनाक बीमारी, WHO ने दिए संकेत

दुनिया: आने वाले समय में मलेरिया से ज्यादा तबाही मचाएगी ये खतरनाक बीमारी, WHO ने दिए संकेत

WHO ने जांच और इलाज बढ़ाने पर दिया बल 2040 तक मलेरिया और एचआईवी से अधिक हेपेटाइटिस से होंगी

विश्व स्वस्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने वायरल हेपेटाइटिस की जांच व इलाज बढ़ाने पर बल दिया। संगठन ने चेताया कि अगर यही हाल रहा तो वर्ष 2040 तक जितनी मौतें मलेरिया, टीबी व एचआईवी के कारण होंगी, उससे अधिक मौतों के लिए अकेले हेपेटाइटिस जिम्मेदार होगा।

मौतें दुनिया भर में लाखों लोग जांच व इलाज के अभाव में हेपेटाइटिस के साथ जी रहे हैं
अब इसकी रोकथाम, जांच और उपचार के बेहतर विकल्प मौजूद हैं।

वायरल हेपेटाइटिस पर काबू पाने के लिए हर साल 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया जाता है। हेपेटाइटिस के कारण लिवर को नुकसान पहुंचता है, जिससे हर साल 10 लाख लोगों से ज्यादा की मौत हो जाती है।

आपको बता दें क़ी हेपेटाइटिस संक्रमण पांच प्रकार के होते हैं, जिनमें हेपेटाइटिस बी व सी के कारण ज्यादातर मौतें होती हैं। हेपेटाइटिस सी ठीक हो सकती है, लेकिन सिर्फ 21 प्रतिशत लोग इस बीमारी की जांच करवा पाते हैं और सिर्फ 13 प्रतिशत इसका इलाज। इसी प्रकार हेपेटाइटिस बी के 10 प्रतिशत मरीज जांच करवा पाते हैं और सिर्फ दो प्रतिशत लोगों को जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध हो पाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *