मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर के ग्राम लोकीपार के एक किसान को खेत में निर्माण के दौरान चांदी के सिक्के मिले हैं। सिक्कों में 1904 और विक्टोरिया की तस्वीर अंकित है। फिलहाल पुलिस ने पंचनामा तैयार किया है। आज दोपहर 12.30 बजे पुरातत्व विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच करेगी।
जिले का एक किसान अपने खेत में बने मंदिर के पास टीन सेट का निर्माण कर रहा था। इसी दौरान पिलर के लिए गड्ढे हो रहे थे तभी एक गड्ढे में धातु की आवाज सुनाई दी और जब उसे देखा गया तो उसमें सिक्कों से भरा एक मिट्टी का मटका मिला। जिसमें रानी विक्टोरिया के शासनकाल के सन 1904 के चांदी के सिक्के भरे हुए थे।
also read: आज बाजार में Launch होगी TVS Apache RTR 310: जाने क्या है ख़ास ?
इन सिक्कों पर अंग्रेजी शासन काल के दौरान विक्टोरिया का मुकुट बना हुआ है और उस पर ₹1 अंक अंकित है। इसकी सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इन बेसकीमती सिक्कों को जब्त कर लिया है। आज बुधवार को फिर उसी स्थान पर खुदई कर देखा जाएगा कि कहीं और कोई खजाना तो नहीं है। पुलिस के मुताबिक, शैलेंद्र दुबे नामक किसान के खेत में यह सिक्के मिले हैं।
- दोस्ती की आड़ में दरिंदगी: युवक ने लड़की को कोल्ड्रिंक पिलाकर मिटाई हवस की प्यास, फिर कर दिया दोस्तों के हवाले, होश आया तो शरीर पर नहीं थे कपड़े
- ससुर ने पैर दबाने के बहाने बहू को कमरे में बुलाया, अचानक उतार दिए सारे कपड़े, सास बोली- ये तो बहू का फर्ज, चलता है…
- मंत्री प्रतिमा बागरी और नशीली कफ सिरप कांडः कांग्रेस के आरोपों पर बोलीं- मेरे खिलाफ रचा जा रहा षडयंत्र !
- जबलपुर अश्लील विडियो काण्ड: ABVP ने SP ऑफिस का किया घेराव, कॉलेज प्रबंधन और पुलिस पर लगाए आरोप !
- BREAKING: MP में कांग्रेस के 88 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी, सेमरिया से पूर्व विधायक अभय मिश्रा देवतालाब से पद्मेश गौतम, रीवा से राजेंद्र शर्मा, सिरमौर से राम गरीब वनवासी !