मध्यप्रदेश की मिनी मुंबई कहे जाने वाली इंदौर शहर में सफाई महिला मित्र का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में फेमस फिल्म गदर की धुन में इंदौर की स्वच्छता को लेकर गाया गाना धूम मचा रहा है।
यह गाना उन्होंने शहर की सफाई के दौरान गाया है। उन्हें नहीं पता था कि उनका यह वीडियो पूरे शहर में वायरल हो जाएगा।महिला सफाई मित्र का नाम सरला चावरे पत्नी स्व. कैलाश (52 साल) है। वे गदर फिल्म के गाने की तर्ज पर देवी अहिल्या की नगरी और इंदौर की स्वच्छता की तारीफ कर रही हैं। उन्होंने गाया है कि- मैं निकला गड्डी लेके… सनी देओल की मूवी गदर-2 का गाना धूम मचा रहा है। तो इसी की तर्ज पर इंदौर की सफाई पर सफाई मित्र का गाया गाना इंदौर में गदर मचा रहा है।बता दें कि 7 बार शहर स्वच्छता में नबर वन पर आया है। सोशल मीडिया पर सफाई मित्र महिला का वीडियो की सराहना हो रही है। वीडियो में कह रही है कि मां देवी अहिल्या की नगरी है यहां कोई भूखा नहीं सोता। मैं निकला झाड़ू लेकर सड़क पर स्वच्छता का संदेश दिया है।सरला ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमेशा सफाई रखें। ऐसा नहीं कि अभी हो गई तो खत्म हो गया। यह भाव हर व्यक्ति में होना चाहिए। बहू नेहा ने बताया कि मेरी सास सरला धार्मिक प्रवृत्ति की हैं। कई मौकों पर भजन भी गाती हैं। सास दूसरी कक्षा पास हैं लेकिन धीरे-धीरे इंग्लिश भी पढ़ लेती हैं। सरला ने लोगों को संदेश दिया है वे हमेशा सफाई रखे। ऐसा नहीं हो कि देश में नंबर वन आने के बाद काम खत्म हो गया। हर व्यक्ति में स्वच्छता की भावना होनी चाहिए।