चीन को क्या फायदा हो सकता है भारत-कनाडा के बीच में पनप रहे तकरार से…

चीन को क्या फायदा हो सकता है भारत-कनाडा के बीच में पनप रहे तकरार से…

ट्रूडो के आरोप के बाद कनाडा और भारत के रिश्ते पटरी से उतर गए हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि यह चीन के लिए मौक़ा है कि वह पश्चिम को घेर सके. कनाडा के मीडिया में कहा जा रहा है कि चीन पूरे विवाद से फ़ायदा उठा सकता है

कनाडा में विदेशी हस्तक्षेप का मुद्दा वहाँ का विपक्ष उठाता रहा है. चीन और रूस पर कनाडा के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप के आरोप लगते रहे हैं.

चीन और रूस का इसीलिए कनाडा के साथ संबंधों में तनाव रहता है. अब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि खालिस्तान समर्थक सिख नेता और उसके नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार के एजेंट का हाथ हो सकता है.

इस आरोप के बाद कनाडा के मीडिया में कहा जा रहा है कि पहले विदेशी हस्तक्षेप में चीन और रूस का नाम आता था लेकिन अब भारत का भी जुड़ गया है.

हालांकि भारत ने कनाडा के इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है और कहा है कि कनाडा खालिस्तानियों को अपनी ज़मीन पर पनाह देने के मुद्दे को भटकाने के लिए ऐसे मनगढ़ंत आरोप लगा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *