UP News : डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे वाराणसी, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
वाराणसी. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दो दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी पहुंचें. सर्किट हाउस पहुंचे डिप्टी सीएम का वाराणसी बीजेपी के पदाधिकारियों ने स्वागत किया.
डिप्टी सीएम सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों के संग बैठक करेंगे. वहीं कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ‘पंच प्रण’ भारतीय भाषाएं, समृद्ध भारत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हैं. इसके बाद देर शाम काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे. डिप्टी सीएम सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे.
सर्किट हाउस में डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरकार निर्णायक कदम उठा चुकी है कोई भी आतंकवादी जहां भी छिपा होगा हमारे सुरक्षा बल के सेवा के वीर भाकुनी उन्हें खोज निकलेंगे और उनको वहां भेजेंगे जहां उनका जाना चाहिए.