
विधानसभा अध्यक्ष विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल
रीवा: विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम अपने भ्रमण के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। गौतम ने देवरा फरैंदा में पुष्पेन्द्र सिंह के निवास पहुंचकर सौजन्य भेंट की।
उन्होंने मनिकवार में रामलाल तिवारी के निवास में आयोजित उप नयन संस्कार में बटुक को शुभ आशिर्वाद दिया तदुपरांत खुजवा में इन्द्रपाल सिंह के निवास में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
विधानसभा अध्यक्ष ने रतनगांव में शिववती नंदन पयासी एवं सतेन्द्र पयासी द्वारा स्व. रामस्वरूप पयासी की स्मृति में बनाये गये काम्पलेक्स का लोकार्पण किया तथा दुअरा में गिरधारी लाल तिवारी के निवास में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए।
गौतम ने महुआ (सिलपरी) में आमजनों से सौजन्य भेंट की तथा उनकी समस्यायें सुनीं एवं उनके निराकरण के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया।