- होटल में हंगामा युवतियों ने लगाया दुष्कर्म का आरोप
- मौके पर पहुंची पुलिस
रीवा: एक बार फिर रेस्टोरेंट में दुष्कर्म का आरोप लगा है। उक्त रेस्टोरेंट के खिलाफ पहले भी आरोप लग चुके हैं। बताया जाता है कि गोगो रेस्टोरेंट में पहले भी पुलिस ने छापे मार कार्यवाही की थी, जहां से युवतियों और युवकों को पकड़ा था।
उक्त संचालक के द्वारा ही समान थाना क्षेत्र के संजय नगर में होटल संचालित की जाती है, जहां की दो युवतियों ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी लगते ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस पहुंची तो संचालक युवतियों को होटल के अंदर बुला कर समझौते का दबाव बनाने लगा। हालांकि स्थानीय लोगों की माने तो लंबे समय से यहां अवैध कारोबार संचालित हो रहा है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवतियों की शिकायत ली है और जांच कर रही है।
आपको बता दें कि रीवा जिले में दर्जनों ऐसे रेस्टोरेंट होटल संचालित है जहां अनैतिक कार्य हो रहे हैं। लेकिन लंबे समय से पुलिस की इन पर नजर नहीं पड़ी, दो वर्ष पहले पुलिस ने कई ठिकानों और घरों में दबिश दी। जहां आधा दर्जन युवतियां और युवकों, संचालक को देह व्यापार करते हिरासत में लिया था। लेकिन लंबे समय से कार्यवाही ना होने के चलते एक बार फिर इनका कारोबार जमकर फल फूल रहा है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस होटल संचालक के खिलाफ कोई कार्यवाही करती है या फिर राजनीतिक दबाव के चलते मामला रफा-दफा कर दिया जाता है।