फोटो निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने के लिए विशेष शिविर 19 व 20 अगस्त को
रीवा: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक अक्टूबर 2023 की अर्हता तिथि के अनुसार फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 का कार्य प्रगति पर है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने बताया कि पात्र व्यक्तियों के नाम निर्वाचक नामावली में जोड़ने के लिए 19 एवं 20 अगस्त को विशेष शिविर आयोजित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि विशेष शिविर के दिन बीएलओ अपने क्षेत्र में भ्रमण कर मतदाताओं से संपर्क कर पात्र व्यक्तियों के नाम फोटो निर्वाचक नामावली में दर्ज कराने के लिए प्रारूप 6 तथा निर्वाचक नामावली में संशोधन करने एवं नाम हटाने के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदकों से फार्म प्राप्त करेंगे। इस दौरान वे फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र तैयार करने हेतु प्रारूप 6 प्राप्त करेंगे।