- पुलिस द्वारा विद्यालय के बच्चो के साथ बाजार में निकाली गई तिंरगा यात्रा
- 13 से 15 अगस्त तक पूरे देश मे तिंरगा यात्रा का चलाया जा रहा अभियान
पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार सिंह के निर्देशन में पूरे जिले के थानो में विद्यालयों के बच्चो के साथ तिंरगा यात्रा निकाली जा रही है. जिसमे जवा थाना की पुलिस व न्यू चिल्ड्रेन एकड़मी जवा के बच्चो के साथ विद्यालय से तिंरगा यात्रा शुरू हुईं जो जवा चौराहा से गढ़ी रोड व सितलहा रोड़ बाजार से चिल्ला रोड़ तथा बाजार से डभौरा रोड़ में तिरंगा यात्रा निकाली गई.
इस तिरंगा यात्रा का बच्चो में एक अलग उत्साह देखने को मिला वहीं बच्चे हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता की जय उदघोष करतें हुए आगे बढ़ते रहे. वही इस तिरंगा यात्रा का बाजार में में एक अलग नजारा देखने को मिला वहीं विद्यालय के प्राचार्य सहित विद्यालय के कई शिक्षको के साथ जवा पुलिस मौजूद रही.