नीतीश कुमार एनडीए में वापसी की संभावना पर क्या बोले?
Bihar के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई है लेकिन कई बार अटकलें लगाई जाती हैं कि वो एक बार फिर राहें बदल सकते हैं.
इसे लेकर सोमवार को नीतीश कुमार से सवाल भी किया गया.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पत्रकारों ने नीतीश कुमार से सवाल किया कि इस बात में कोई सच्चाई है कि आपका लगाव एनडीए की तरफ़ भी है.
इस पर नीतीश कुमार ने कहा, ” क्या बात कर रहे हैं आप? छोड़िए ना! “
उन्होंने आगे कहा, “क्या चर्चा करते रहना है. आप जान रहे हैं कि हम कितना अपोजीशन (विपक्ष) को एकजुट करने में लगे रहे. कितना बड़ा काम हो रहा है. कौन क्या करता है, उससे हमें क्या लेना देना है. “
नीतीश कुमार जब ये जवाब दे रहे थे तब पास में खड़े बिहार के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव मुस्कुरा रहे थे.
एनडीए से अलग होने के बाद नीतीश कुमार ने देश भर में विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं से मुलाक़ात की और उन्हें एक मंच पर लाने की पहल की. विपक्षी दलों की पहली बैठक पटना में ही हुई. बाद में इस गठबंधन को ‘इंडिया’ नाम दिया गया.
हालांकि, बीच- बीच में नीतीश कुमार के नाखुश होने के दावे भी किए जाते हैं.