मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने आंदोलनकारियों को गुमराह कर आंदोलन तोड़ने का किया प्रयास जारी रहेगा आंदोलन
रीवा जिले के बसोर समाज के सुअर पशुपालक मृत सुअरों के मुआवजे को लेकर 6 अक्टूबर 2022 से निरंतर कलेक्ट्रेट रीवा के समक्ष संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में आंदोलन पर थेI
संयुक्त किसान मोर्चे के संयोजक शिव सिंह ने बताया कि 2 सितंबर को आंदोलनकारी प्रदीप बसोर आंदोलनकारियों के साथ मंत्री राजेंद्र शुक्ल को ज्ञापन सौंपकर 10 हजार प्रति मृत सुअर की मांग किया था लेकिन मंत्री ने पहले ढाई हजार फिर 3 हजार प्रति सुअर देने की बात कहीI
इस बात पर आंदोलनकारी राजस्व परिपत्रिका मुताबिक सहमत हो गए मंत्री राजेन्द्र शुक्ल आज दोपहर कलेक्ट्रेट धरना स्थल पहुंचकर यह कहा कि सूची बहुत लंबी है हम 2 हजार रुपए देंगेI
मंत्री के जाते ही यह जानकारी हुई की प्रति परिवार 2 हजार देने की बात कह कर गए हैं इस पर आंदोलनकारियों ने कहा कि हमारे आंदोलन के 12 महीने पूरे होने वाले हमने प्रति परिवार हजारों रुपया आंदोलन खड़ा करने में खर्च कर चुके हैंI हमको गुमराह किया गया है हमसे 2 हजार रुपए प्रति सुअर की बात की गई थी लेकिन अब 2 हजार प्रति परिवार देने की बात की जा रही है जो बेहद निंदनीय है मंत्री राजेंद्र शुक्ल के ऐसे गुमराह पूर्ण फैसले का हम विरोध करते हैं हमारा आंदोलन उचित मुआवजा मिलने तक जारी रहेगा