LIVE>भारत पाक मैच 2023: जसप्रीत बुमराह आउट, भारतीय पारी खत्म, पाकिस्तान को मिला 267 का टारगेट

Ind Vs Pak Asia Cup: भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला 2023

भारत पाक मैच 2023 LIVE: पल्लेकेले में बारिश रुकी, रोहित-गिल मैदान पर, शुरू हुआ मैच

भारत Vs पाकिस्तान एशिया कप 2023 LIVE : भारत ने इस मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

भारत पाक मैच 2023: बारिश ने फिर दी दस्तक, कवर्स मैदान पर, टीम इंडिया की हालत खराब

  • 02 Sep 2023 07:46 PM (IST)IND vs PAK Match: बुमराह आउट, भारतीय पारी खत्मनसीम शाह ने 48वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बुमराह को पवेलियन भेज दिया और इसी के साथ भारतीय पारी का अंत हो गया. बुमराह ने शानदार शॉट खेला लेकिन बाउंड्री पर सलमान अगा ने उनका कैच लपका.जसप्रीत बुमराह- 16 (14b 3×4
  • 02 Sep 2023 07:43 PM (IST)IND vs PAK: कुलदीप यादव आउटभारत का नौवां विकेट गिर गया है. नसीम शाह ने कुलदीप यादव को पवेलियन भेजा. नसीम की गेंद कुलदीप के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर रिजवान के हाथों में गई और उन्होंने कैच लेने में कोई गलती नहीं की.
  • 02 Sep 2023 07:23 PM (IST)IND vs PAK ODI Match: शार्दुल ठाकुर आउटपंंड्या और जडेजा को आउट करने के बाद भारत को तुरंत ही एक और झटका लग गया. नसीम शाह ने 45वें ओवर की पहली गेंद पर शार्दुल ठाकुर को आउट कर दिया. शादाब खान ने उनका शानदार कैच लपका.
  • 02 Sep 2023 07:20 PM (IST)IND vs PAK Asia Cup: जडेजा आउटअफरीदी ने रवींद्र जडेजा को भी पवेलियन भेज दिया. 43वें ओवर की आखिरी गेंद पर अफरीदी ने उनका विकेट लिया. अफरीदी की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर गई और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने उनका कैच लपका.
  • 02 Sep 2023 07:15 PM (IST)IND vs PAK Match: पंड्या आउटपंड्या आउट हो गए हैंI उन्हें शाहीन शाह अफरीदी ने आउट कर दिया हैI इसी के साथ भारत का छठा विकेट भी गिल गया हैI पंड्या ने अफरीदी की गेंद को सीधे एक्सट्रा कवर्स के हाथों में खेल दियाI [हार्दिक पंड्या-87 रन, 90 गेंद 7×4 1×6]
  • 02 Sep 2023 06:31 PM (IST)IND vs PAK Asia Cup: पंड्या की फिफ्टीI हार्दिक पंड्या ने भी अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं. 34वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया.
  • 02 Sep 2023 06:07 PM (IST)IND vs PAK Match: इशान के 50 रन पूरेI इशान ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. 29वें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया. ये वनडे में इशान का लगातार चौथा अर्धशतक है.
  • 02 Sep 2023 05:37 PM (IST)IND vs PAK: भारत का स्कोर 100 के पारहार्दिक पंड्या और इशान किशन टीम इंडिया को संभालने की कोशिश में लगे हैं. इन दोनों ने टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया है. 21 ओवरों के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 108 रन है.
  • IND vs PAK: गिल आउटभारत का चौथा विकेट भी गिर गया है. शुभमन गिल आउट हो गए हैं. हारिस रऊफ ने उन्हें अपना शिकार बनाया. 15वें ओवर की पहली गेंद पर रऊफ की गेंद गिल के बल्ले का किनारा लेकर विकेटों पर जा लगी.[शुभमन गिल- 10 (32b 1×4]
  • 02 Sep 2023 04:57 PM (IST)IND vs PAK: मैच शुरूबारिश रुकने के बाद मैच फिर से शुरू हो गया है. टीम इंडिया की हालत खराब है और ऐसे में अब गिल और इशान किशन पर टीम को संभालने की जिम्मेदारी है.
  • 02 Sep 2023 04:46 PM (IST)IND vs PAK: कवर्स हटेबारिश कुछ ही देर में रुक गई और अब मैदान पर से कवर्स हटा दिए गए हैं. मैच जल्द ही शुरू हो सकता है.
  • 02 Sep 2023 04:38 PM (IST)IND vs PAK ODI Match: फिर आई बारिशइस मैच में एक बार फिर बारिश आ गई है जिसके कारण खेल रोकना पड़ा है. ये दूसरी बार है जब बारिश के कारण मैच रुका है. कवर्स मैदान पर हैं. टीम इंडिया का स्कोर इस समय 11.2 ओवरों में तीन विकेट खोकर 51 रन है.

02 Sep 2023 04:27 PM (IST)IND vs PAK Asia Cup: श्रेयस अय्यर आउटभारत को तीसरा झटका लग गया है. श्रेयस अय्यर आउट हो गए हैं. 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हारिश रऊफ ने अय्यर को फखर जमां के हाथों कैच कराया. अय्यर शॉर्ट मिडविकेट पर जमां के हाथों लपके गए. [श्रेयस अय्यर14 (9 गेंद 2×4]

  • 02 Sep 2023 04:07 PM (IST)IND vs PAK Match: कोहली आउटविराट कोहली आउट हो गए हैं. सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर अफरीदी ने कोहली को बोल्ड क दिया. अफरीदी की गेंद बाहर जा रही थी और कोहली ने इसे खेलने की कोशिश की और गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर विकेट पर जा लगी. [विराट कोहली-4 रन, 7 गेंद 1×4]

02 Sep 2023 03:59 PM (IST)IND vs PAK ODI Match: रोहित आउट, भारत को पहला झटका लग गया है. अफरीदी की बेहतरीन गेंद पर रोहित शर्मा बोल्ड हो गए. अफरीदी की गेंद अंदर आई और रोहित के पैड-बैट के बीच गैप रह गया. उनका विकेट पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर गिरा. [रोहित शर्मा- 11 रन,22 गेंद 2×4]

02 Sep 2023 03:52 PM (IST)
IND vs PAK Match: बारिश रुकी

पल्लेकेले में बारिश रुक गई है और कवर्स भी हटा दिए गए हैं. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अपने-अपने हेलमेट पहन लिए हैं और बल्लेबाजी को तैयार हैं.

02 Sep 2023 03:24 PM (IST)
IND vs PAK: बारिश शुरू

भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश ने खलल डाल दिया है. छठां ओवर चल ही रहा था कि बारिश आ गई और अंपायरों ने मैच रोकने का फैसला किया. कवर्स इस समय मैदान पर हैं.

इसे भी पढ़िए: रीवा- बिलासपुर और चिरमिरी ट्रेन हफ्ते भर के लिए फिर हुई रद्द

02 Sep 2023 03:04 PM (IST)
IND vs PAK Live Updates: रोहित का कैच छूटा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को दूसरी ही गेंद पर जीवनदान मिल गया. दूसरी ही गेंद पर शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर फखर जमां ने लेग स्क्वयार लेग पर उनका कैच छोड़ दिया.

02 Sep 2023 02:46 PM (IST)
IND vs PAK ODI Match: इशान खेलेंगे नंबर-3?

इशान किशन को प्लेइंग-11 में जगह मिली है. उनका नाम टीम शीट में नंबर-3 पर है. ऐसे में पूरी संभावना है कि वह नंबर-3 पर बल्लेबाजी करें. इस नंबर पर आमतौर पर कोहली खेलते हैं लेकिन इस मैच में वह नंबर-4 पर खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

इसे भी पढ़िए: रीवा कलेक्टर ने इन तीन अधिकारियों पर लगाया पांच-पांच सौ रुपये का जुर्माना

02 Sep 2023 02:36 PM (IST)
IND vs PAK Asia Cup: पाकिस्तान की प्लेइंग-11

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), फखर जमां, इमाम-उल-हक, सलमान अली, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद नवाज

02 Sep 2023 02:35 PM (IST)
IND vs PAK Match: भारत की प्लेइंग-11

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

02 Sep 2023 02:32 PM (IST)
IND vs PAK: भारत की बैटिंग

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. मोहम्मद शमी को टीम में जगह नहीं मिली है.

02 Sep 2023 02:26 PM (IST)
IND vs PAK Live Updates: पिच रिपोर्ट

पिच रिपोर्ट में भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने बताया कि इस पिच पर स्पिन को मदद मिलेगी. पिच साथ ही तेज गेंदबाजों को भी मदद करेगी. मौसम को देखते हुए फिल्डिंग करना बेहतर होगा.

02 Sep 2023 02:02 PM (IST)
IND vs PAK ODI Match: बारिश रुक, कवर्स हटे

पेल्लेकेल में बारिश रुकी, कवर्स हटा दिए गए हैं. टीम इंडिया ने अब प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है.

02 Sep 2023 01:41 PM (IST)
पल्लेकेले में बारिश

पल्लेकेले में टॉस से पहले हल्की बारिश शुरू हो गई है. बारिश के चलते मैदान को कवर्स से ढक दिया गया है. इस बीच आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान की टीमें स्टेडियम पहुंच चुकी है. हालांकि, बारिश के चलते मैच देरी से शुरू हो सकता है.

02 Sep 2023 01:16 PM (IST)
IND vs PAK Asia Cup: कैंडी में बारिश शुरू

कैंडी में इस समय बारिश शुरू हो गई है. ये भारत और पाकिस्तान के फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. फैंस चाहेंगे कि बारिश जल्दी रुके और मैच समय पर खत्म हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *