Horoscope of 20 September : इस राशि के जातकों के बिजनेस में आएगी आकस्मिक बाधा, संतान पक्ष से होंगे दुखी, जानिए अपनी राशि का हाल …

आज का पंचाग दिनांक 20.09.2023 शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य दक्षिणायन का भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि दोपहर को 02 बजकर 17 मिनट तक रहेगा. दिन बुधवार विशाखा नक्षत्र दोपहर को 02 बजकर 59 मिनट तकआज चंद्रमा वृश्चिक राशि में आज का राहुकाल दिन को 11 बजकर 57 मिनट से 01 बजकर 28 मिनट तक होगा.

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल-

मेष राशि – बिजनेस में आकस्मिक बाधा. धन उधार देकर परेशान होंगे. संतान पक्ष से दुखी होंगे. उपाय- ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों को आहार दें.

वृषभ राशि – आज अकारण विवाद संभव. विलंब के कारण कुछ कार्य बिगड़ सकता है. स्वभाव में चिड़चिड़ापन संभव. उपाय – उॅ नमः शिवाय का जाप करें. दूध, चावल का दान करें. श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें.

मिथुन राशि – बिजनेस की नई रणनीति बनायेंगे. लाभ की स्थिति. सहयोगियों का पूर्ण समर्थन. निर्णय में भ्रम की स्थिति….
उपाय करें -.ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें. पुरोहित को केला, नारियल का दान करें.

कर्क राशि – धन-संपत्ति, भागीदारी में कष्ट तथा विवाद. माता के स्वास्थ्य संबंधी चिंता. आकस्मिक हानि. उपाय- ऊॅ रां राहवे नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. शंकरजी का जल से अभिषेक करें.

सिंह राशि – कार्यकुशल तथा साहसी. व्यवसायिक यात्रा. आय में बाधा. पार्टनर से तालमेल में कमी. उपाय के लिए – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. रोगियों, जानवरों तथा वृक्षों की सेवा करें.

कन्या राशि – आज वाहन, परिवार का साथ तथा सुख मिलेगा. यात्रा से अच्छे लाभ तथा किसी पुराने विशिष्ट व्यक्ति से मुलाकात संभव. भ्रमण का कार्यक्रम रहेगा. उपाय- ऊॅ भौं भौमाय नमः का एक माला जाप करें. मंदिर में लड्ड़ का भोग लगायें.

तुला राशि – बहुभोज का आयोजन करेंगे. कर्तव्यपालन में संकल्पित होने से प्रशंसा मन अशांत रह सकता है. किसी भागीदार से व्यवहारिक द्धंद से कष्ट संभव. उपाय- ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का जाप करें. पीले वस्त्र का दान करें.

वृश्चिक राशि – लाभ में कमी मानसिक कष्ट दे सकता है. आलस्य तथा भटकाव से शैक्षणिक स्थिति में गिरावट होगा. व्यवसायिक पार्टनरशिप में विवाद तथा वित्तीय हानि हो सकता है. उपाय- ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. माँ महामाया के दर्शन करें.

धनु राशि – कम प्रयास में भी अच्छी सफलता आनंददायी होगी. उच्च शिक्षा में अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. दोस्तों के बीच समय का अपव्यय उपाय- ऊॅ सों सोमाय नमः का एक माला जाप करें. खीर बनाकर कम से कम एक कन्या को खिलायें. स्वेत वस्त्र धारण करें.

मकर राशि – गलत आदतें व्यवसायिक हानि दे सकता है. धार्मिक कार्यो में निवेश की संभावना है. ज्यादा स्पायसी आहार से स्वास्थ्य कष्ट संभव. उपाय करने चाहिए – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें.

कुंभ राशि – कार्य बढ़ाने हेतु निवेश कर सकते हैं. सामाजिक प्रतिष्ठा तथा पारिवारिक सुख हेतु निवेश कर सकते हैं. ब्लडप्रेशर तथा अनिद्रा के कारण स्वास्थ्य विपरीत हो सकता है. उपाय – उड़द, सरसो के तेल का दान करें. तिल…गुड….से बने लड्डू का भोग लगायें.

मीन राशि – काल्पनिकता होने से व्यवसाय में नई कल्पना लाभदायी होगी. अध्ययन में बाधा हो सकती है. स्वास्थ्य में कमी तथा सर्दी या बुखार से मन खराब रह सकता है. निवृत्ति के लिए – नारियल, मिष्ठान चढ़ायें, गाय और कुत्ता को आहार खिलायें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *