Asia Cup 2023 : पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले को लेकर हरभजन सिंह ने कही ये बात

Asia Cup 2023 : पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले को लेकर हरभजन सिंह ने कही ये बात
भारतीय टीम मैनेजमेंट पिछले कुछ वर्षों से टीम में लगातार बदलाव करती आ रही है. इसका मुख्य उद्देश्य टीम को संतुलित बनाना है. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ऐसा ही नाम है जो भारतीय टीम को निचले क्रम में बल्ले से रन बनाकर देते हैं और अपनी मध्यम गति की गेंदबाजी से विकेट भी लेते हैं. अपने हरफनमौला प्रदर्शन के कारण शार्दुल वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम का अहम हिस्सा माने जाते हैं और मौजूदा एशिया कप (Asia Cup 2023) में पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआती मैच में भी वह अंतिम एकादश का हिस्सा थे. अब रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले सुपर-4 मुकाबले में भारत के अंतिम एकादश को लेकर पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने बड़ी बात कह दी है.

हरभजन का मानना है कि कोलंबो के आर. प्रेमादास स्टेडियम (R1 Premadasa Stadium, Colombo) में रविवार को होने वाले भारत-पाकिस्तान सुपर-4 मुकाबले में रोहित शर्मा एंड कंपनी को तीन तेज गेंदबाज (मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी) के साथ मैदान पर उतरना चाहिए. बता दें कि, पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप चरण मैच में शमी को बाहर कर शार्दुल को तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में चुना गया था. भज्जी ने सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की अंतिम एकादशन में शमी (Mohammed Shami), सिराज (Mohammed Siraj) और बुमराह (Jasprit Bumrah) की तिकड़ी के साथ एक उचित गेंदबाजी लाइनअप उतारने की बात की हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *