डर्टी पॉलिटिक्स नॉन स्टॉप पोस्टर वॉर: कांग्रेस नेताओं ने पोस्टर फाड़कर थाने में की शिकायत, बीजेपी बोली-हमारा कोई लेना देना नहीं पर ये जनता की आवाज
मध्यप्रदेश में पोस्टर पर नॉनस्टॉप पॉलिटिक्स हो रही है। चुनावी माहौल में एक बार फिर करप्शन नाथ के पोस्टर लगाने में बाद सियासत तेज हो गई है। पोस्टर को लेकर कांग्रेस ने शिकायत की है, वहीं बीजेपी का कहना है कि उसका पोस्टर से कोई लेना-देना नहीं है।
राजधानी भोपाल में करप्शन नाथ के पोस्टर लगने के बाद माहौल गरमा गया है। वहीं शहर में जगह जगह लगे ‘करप्शन का हवन’ नाम से पोस्टर को कांग्रेस कार्यकर्ता ने फाड़े। बतादें कि इस पोस्टर में शाहरुख खान की फिल्म जवान की जगह पीसीसी चीफ कमलनाथ नजर आ रहे है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पोस्ट मामले में भोपाल के हबीबगंज थाने में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने पहुंचकर शिकायत की है। इसके साथ ही कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा के नेताओं कार्यकर्ताओं पर कमलनाथ के करप्शन वाले पोस्टर लगाने का आरोप लगाया है। वहीं कांग्रेस मामले में FIR दर्ज करने की मांग कर रहे है। तो पुलिस का कहना है कि मामले में जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
करप्शन नाथ पोस्टर को लेकर भाजपा मीडिया विभाग के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा बीजेपी का पोस्टर से कोई लेना-देना नहीं है। इसके आगे उन्होंने कहा पोस्टर कांग्रेस की गुटिया राजनीति का नतीजा है। ये पोस्टर जनता की आवाज है। 15 महीने की सरकार में मंत्रालय को भ्रष्टाचार का अड्डा कमलनाथ ने बना दिया था।